बिलासपुर, 24 अप्रैल – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी ने की। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह, समस्त जिला परिषद सदस्यगण, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, सचिव जिला परिषद, जिला पंचायत कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम स्तर पर सुशासन को सुदृढ़ करना तथा पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका को और अधिक प्रभावशाली बनाना है।
कार्यक्रम में विकास खण्ड सदर से संबंधित महिला मण्डलों की महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जल संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता, स्थायी स्वच्छता प्रथाएं तथा पंचायत स्तर पर सामुदायिक विकास से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जल संरक्षण एवं स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा इन प्रथाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सभी ने सामूहिक रूप से शपथ ली।