चण्डीगढ़, 25.04.25- : मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया जिसमें महापौर हरप्रीत बबला ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें पृथ्वी की रक्षा के लिए सार्थक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को हर दिन को पृथ्वी दिवस मनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पोस्टर निर्माण, नारा लेखन और निबंध लेखन जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और पृथ्वी के प्रति अपनी गहरी चिंता को व्यक्त किया। प्रेरणादायक भाषण, जानकारीपूर्ण प्रस्तुतियाँ और पर्यावरणीय विषयों पर आधारित रोचक नाटकों की प्रस्तुति भी की गई। इसके साथ ही एक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी हुआ, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और जानकारी दोनों में वृद्धि हुई।
विद्यार्थियों को पृथ्वी बचाने के व्यावहारिक उपायों के साथ-साथ कचरा प्रबंधन के महत्व के बारे में भी बताया गया। उन्हें अलग-अलग रंग की डस्टबिनों की उपयोगिता और उनमें किस प्रकार का कचरा डालना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई, जो कि जिम्मेदार कचरा प्रबंधन और स्थायित्व को बढ़ावा देने की एक पहल थी। स्कूल की निदेशक रचना महाजन और प्राचार्य डॉ. सीमा बीजी ने छात्रों से अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने की अपील की।