*सरकार अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को विकसित करने पर वैश्य समाज अग्रोहा में करोड़ो-अरबों रुपए का पूंजीनिवेश करने को तैयार है- बजरंग गर्ग

*सरकार को हरियाणा की तरक्की के लिए अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए- बजरंग गर्ग

*सरकार को अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम तुरंत शुरू करना चाहिए- बजरंग गर्ग

*अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टैक्सटाइल हब बनाने से किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी- बजरंग गर्ग

हिसार, 21.04.24-- वैश्य समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन अग्रोहा धाम में हुआ। जिसमें देश के हर राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के प्रधान सतीश अग्रवाल ने की। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का वैश्य समाज अग्रोहा के विकास व तरक्की में रात-दिन लगा हुआ है अगर सरकार अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टैक्सटाइल हब बनती है तो देश का वैश्य समाज अग्रोहा में करोड़ो-अरबों रुपए का पूंजीनिवेश करने को तैयार है। सरकार को हरियाणा की तरक्की के लिए अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए। सरकार को अग्रोहा में इंडस्ट्रीज लगाने के लिए हर प्रकार की सुविधा देने की जरूरत है जबकि हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, जींद कोटन का एरिया है। सरकार अग्रोहा में टैक्सटाइल हब बनती है तो किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने अग्रोहा को विकसित करने व इंडस्ट्रीज जोन बनाने की घोषणा की हुई है जबकि अग्रोहा के विकास के लिए सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाएं है। सरकार ने घोषणा करने के बावजूद अग्रोहा को रेलवे लाईन से अभी तक नहीं जोड़ा है। अग्रोहा में बस अड्डा तक चालू नहीं किया गया है ना ही अग्रोहा को तहसील का दर्जा दिया गया है जबकि सरकार की तरफ से अग्रोहा में किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा तक नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की तरफ से सुविधा मिलने से अग्रोहा धाम करोड़ो रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर इंटरनेशनल स्कूल बनाएगा और जनता की सुविधा के लिए अनेकों योजनाएं अग्रोहा में ओर चालू करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम भी तुरंत प्रभाव से शुरू करना चाहिए और अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के प्रतिनिधियों को महाराजा अग्रसेन जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सतीश अग्रवाल मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय महासचिव हरिओम गर्ग दिल्ली, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मृदुला अग्रवाल यूपी, राष्ट्रीय उप प्रधान मीरा अग्रवाल यूपी, उप प्रधान संजय अग्रवाल उड़ीसा, संगठन मंत्री हरिकृष्ण अग्रवाल, भालू प्रकाश बंसल राजस्थान, संजय अग्रवाल जबलपुर, राजेंद्र गर्ग डब्बावाली, रामेश्वर दास गर्ग दिल्ली, सचिन गर्ग मुंबई, श्यामसुंदर बंसल पंजाब, चूड़ियां राम गोयल टोहाना, अनंत राम अग्रवाल बरवाला, पवन गर्ग व ऋषि राज गर्ग हिसार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।