चण्डीगढ़, 03.10.25- : गांधी जयंती के अवसर पर 13वीं बटालियन, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल द्वारा आईएसबीटी, सेक्टर 43 के परिसर में स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया। बटालियन की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने स्वयं भी बढ़ चढ़ कर इस अभियान में भाग लिया तथा उन्होंने आम नागरिकों, यात्रियों एवं राहगीरों को सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया।। इस कार्यक्रम में बटालियन के अधिकारीगण, जवान, स्थानीय नागरिक समाज के सदस्य तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था के पदाधिकारियों ने भी इस अभियान में भाग लिया।

कमांडेंट कमल सिसोदिया ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे जवान देश के शत्रुओं को परास्त कर राष्ट्र की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार स्वच्छता कर्मी हमारे परिवेश को स्वच्छ बनाकर एक सुंदर और स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

इस अवसर पर बस अड्डे के प्रबंधक सतविंदर सिंह के साथ-साथ बटालियन की ओर से कैलाश अहलावत, द्वितीय कमान अधिकारी सुनील खींची, उप-कमांडेंट सुश्री राजेश्वरी एवं निशांत शर्मा, सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ कर्मचारी एवं बटालियन के सभी जवान तथा भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की ओर से अनूप सरीन, अतुल कपूर, अमन मुखी, डॉ. अनिरुद्ध उनियाल, विद्या सचदेवा, नरेंद्र शर्मा, विश्व गुप्ता, डा. विनय जैन, बर्फ सिंह, अशोक शर्मा, डा. देविंदर पाल सहगल, नरेश गोयल, चंद्रशेखर पराशर, प्रदीप सुखेजा, राजेश कुमार, शकुंतला रानी, रेनु बग्गा और दिनेश कुमार आदि भी उपस्थित रहे।