उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ
8 दिसंबर तक आयोजित होंगी जागरूकता गतिविधियां
400 शिक्षण संस्थान तथा 30 गांव बनेंगे तंबाकू मुक्त
चंबा, 9 अक्तूबर -उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का जिला स्तर पर शुभारंभ किया।
उन्होंने इस दौरान चंबा पुलिस के तत्वावधान में नशीले एवं मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी और जागरूकता को लेकर सक्षम अभियान का भी शुभारंभ किया।
मुकेश रेपसवाल ने बताया कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत जिला में 8 दिसंबर तक पूर्व चयनित 30 जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस समयावधि में जिला के विभिन्न 400 शिक्षण संस्थानों तथा 30 गांव को तंबाकू मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुकेश रेपसवाल ने अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा कर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सक्षम अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों को तंबाकू मुक्त युवा अभियान के साथ संयुक्त रूप से आयोजित करने को कहा।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कोटपा अधिनियम, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, तंबाकू वेंडर लाइसेंस इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में उन्होंने सभी विकास खंडों में फ्लाइंग स्क्वॉड को कार्यशील करने के भी निर्देश दिए ।
उपायुक्त ने यह निर्देश भी दिए कि सभी सरकारी कार्यालयों को पूर्णतः तंबाकू मुक्त बनाया जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान किए जाएं। इसके अतिरिक्त विभागीय कर्मचारियों के मामलों में सीसीएस कंडक्ट रूल के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।
मुकेश रेपसवाल ने इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, आयुष विभाग, आबकारी एवं कराधान, शिक्षा विभाग, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, शहरी विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारियों की अभियान के अंतर्गत भूमिका एवं उत्तरदायित्व को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने इस दौरान नशीले एवं मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी और जागरूकता को लेकर सक्षम अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी साझा की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने स्वागत संबोधन रखा तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी-स्वास्थ्य डॉ.कारण हितैषी ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 से संबंधित विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ.पंकज गुप्ता, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा विकास महाजन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कविता महाजन, मंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी शुगल सिंह, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय यह है कि प्रतिदिन 3000 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते हैं। भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में से 40 तम्बाकू के सेवन के कारण मरते हैं। 95 प्रतिशत मुंह के कैंसर तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों में होते हैं ।
====================================
11 अक्तूबर को भूतपूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए आयोजित होगा चिकित्सा शिविर
चम्बा, 9 अक्तूबर-उपनिदेशक, सैनिक कल्याण कार्यालय चम्बा कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवा निवृत्त) ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारजनों तथा वीर नारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सैनिक विश्राम गृह, चम्बा में 11 अक्तूबर (शनिवार) को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह शिविर स्टेशन हैडक्वाटर ईसीएचएस की ओर से आयोजित किया जाएगा जिसमें कर्नल जीएस ठाकुर, डॉ. वाईडी शर्मा के अलावा लैब टेक्नीशियन जोगिंदर सिंह और लाभ सिंह उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में जिन्होंने खून व शुगर की जांच करवानी है वे खाली पेट आना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि सभी भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियाँ एवं उनके परिवारजन इस अवसर पर उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं और साथ ही आवश्यक परामर्श के साथ दवाइयाँ भी प्राप्त कर सकते हैं।
===============================================
विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
चंबा, 9 अक्तूबर-प्रदेश सरकार के विशेष प्रचार अभियान के तहत संतोष जागृति कला मंच लुडेरा के कलाकारों ने कोटि और भलेई में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से बताया।
नाट्य दल के कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने तथा शिक्षा ग्रहण करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि उच्च लागत सावधि ऋण योजना के तहत हिमाचल के स्थाई निवासी अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपए तक है को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए आठ प्रतिशत की ब्याज दर पर 50 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। हिम स्वावलंबन योजना के तहत 2 लाख 50 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए 8% ब्याज दर पर 3 से 5 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है जिसमें 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है। इसी प्रकार माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस के अंतर्गत 6.5% की ब्याज दर से 1 लाख 40 हजार रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से संबंधित हिमाचली व्यक्तियों के लिए जिनकी आय 3 लाख रुपए तक है को 6.5% की ब्याज दर पर 40 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को न केवल सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि नशा मुक्ति का सशक्त संदेश भी समाज तक पहुँचाया गया।
=======================================================राज
कीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाट में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर समापन
बाट, 9 अक्तूबर -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाट में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज सफल समापन हुआ।
समापन समारोह में प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति शोभा देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में अनुशासन, निस्वार्थ सेवा भावना और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे नशा निवारण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा समाज सेवा जैसे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि परिवार और समाज को भी कमजोर करता है, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए।
उप प्रधानाचार्य मदन लाल ने स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर की सफलता पर सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम अधिकारी अमिता नैय्यर ने मुख्य अतिथि, स्टाफ सदस्यों और सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों का यह समर्पण और सहयोग ही शिविर की सफलता का आधार रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता, और नशा निवारण पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।
=======================================
15 से 17 अक्तूबर को आयोजित होंगे कैंपस इंटरव्यू: जिला रोजगार अधिकारी
चम्बा, 9 अक्तूबर -जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार कार्यालय बालू चंबा के द्वारा जिला के विभिन्न उप रोजगार कार्यालयों में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी कम्पनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 90 पदों को भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा यह कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय बालू चम्बा, 16 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय तीसा और 17 अक्तूबर को पंचायत घर भरमौर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि आयोजित होने वाले कैंपस इंटरव्यू प्रक्रिया में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 19 से 40 के बीच होनी चाहिए साथ ही चयन के लिए न्यूनतम शारीरिक मानदंड में ऊंचाई 165 सेंटीमीटर से अधिक तथा बजन 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के पश्चात चयनित उम्मीदवारों को एक माह के प्रशिक्षण के पश्चात 19 हज़ार 500 से 24 हज़ार मासिक वेतन एवं अन्य लाभ भी प्रदान किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक एवं योग्य पुरुष अभ्यार्थी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर प्रातः 11 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।