SOLAN, दिनांक 09.10.2025

बालिका सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक - मनमोहन शर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है। मनमोहन शर्मा आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं पोषण के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारी और समग्र विकास को बढ़ावा देना है ताकि वह अपना भविष्य उज्जवल बना सके।
उपायुक्त ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण के लिए समाज में बालिकाओं की सुरक्षा, उनके सम्मानजनक जीवन-यापन एवं सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां खेलकूद, राजनीति, सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं का जीवन सरल बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर अन्नप्राशन तथा गोद भराई की रस्म सम्पन्न करवाई।
उपायुक्त ने इस अवसर पर ज़िला की विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई पोष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा लगाए गए एच.बी. जांच शिविर का शुभारम्भ भी किया।
उन्होंने पोषण माह के उपलक्ष्य पर स्थापित हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए।
हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए निगम द्वारा कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण आकांक्षा डोगरा ने इस अवसर पर महिलाओं के अधिकारों, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम, 2012 (पोस्को एक्ट), घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 तथा निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
गैर सरकारी संगठन युवराज फाउडेंशन की पूनम नन्दा ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बचाव बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
आयुष विभाग सोलन की प्रभारी डॉ. अनिता गौतम ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को स्वास्थ्य और पोषण विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की।
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत ज़िला में 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर ज़िला की विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी सहित सामाजिक कल्याण एवं कल्याण विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य बालिकाएं इस अवसर पर उपस्थित थे।
======================================

मनमोहन शर्मा ने ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान-3.0’ का किया शुभारम्भ

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान-3.0’ का शुभारम्भ किया।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में 08 दिसम्बर, 2025 तक ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान-3.0’ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 60 दिवसीय इस अभियान का उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना तथा सोलन को तम्बाकू मुक्त ज़िला बनाना है।
उपायुक्त ने कहा कि कोटपा (विज्ञापन का निषेध तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध, तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर रोक, नाबालिगों को तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर प्रतिबंध तथा शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने कहा कि 08 दिसम्बर, 2025 तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत राज संस्थानों व अन्य सभी प्रशासनिक संस्थानों के सहयोग से तम्बाकू मुक्त अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। रैली, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व वीडियो प्रसार के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि युवाओं को तम्बाकू व अन्य नशों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके।.

===================================

नगर परिषद परवाणू के सभी वार्डों की निर्वाचक नामावली तैयार

पुनरीक्षण प्राधिकारी एवं सहायक आयुक्त (प्रोटोकॉल) परवाणू शैफाली शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश नगर पालिका (निर्वाचन) नियम, 2015 के तहत नगर परिषद परवाणू के वार्ड नम्बर 01 से 09 तक की निर्वाचक नामावली तैयार कर दी गई है।
शैफाली शर्मा ने कहा कि नगर परिषद परवाणू के वार्ड नम्बर 1 से 9 तक के सभी मतदाताओं के लिए यह सूचियां उपमण्डलाधिकारी कसौली तथा नगर परिषद परवाणू तथा सहायक आयुक्त परवाणू के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि किसी मतदाता को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, दर्ज नाम में कोई आपत्ति तथा किसी प्रविष्टि पर कोई आपत्ति हो तो वह प्रारूप 4, 5 व 6 भरकर 17 अक्तूबर, 2025 तक या इससे पूर्व उपरोक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। पुनरीक्षण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए दावे व आपत्तियों की सुनवाई प्राप्त तिथि से आगामी 10 दिनों के भीतर की जाएगी।
शैफाली शर्मा ने कहा कि पुनरीक्षण प्राधिकारी एवं सहायक आयुक्त (प्रोटोकॉल) के कार्यालय में स्वयं, एजेंट व डाक के माध्यम से 17 अक्तूबर, 2025 तक जमा करवा सकते हैं।

============================================

सोलन में सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर प्रशिक्षण आयोजित

सोलन, 8 अक्टूबर 2025 – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) सोलन द्वारा आज जिला परिषद भवन, सोलन के सम्मेलन कक्ष में शहरी स्थानीय निकायों (ULB), पंचायती राज संस्थाओं (PRI) तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के लिए सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों को आपदा-रोधी तथा सुरक्षित निर्माण तकनीकों के बारे में जागरूक करना और उनकी क्षमता में वृद्धि करना था। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को भूकंप-रोधी डिज़ाइन, उचित स्थल चयन, तथा भवन निर्माण संहिताओं के अनुपालन की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे संरचनात्मक कमजोरियों को कम किया जा सके।

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन श्री राहुल जैन (IAS) ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षित और सतत निर्माण प्रथाएँ न केवल आपदाओं के प्रभाव को कम करती हैं, बल्कि दीर्घकालिक विकास को भी सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने सभी विभागों और स्थानीय निकायों से आग्रह किया कि वे क्षेत्र में सुरक्षित एवं आपदा-रोधी अवसंरचना के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, इंजीनियर तथा तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।