डीडीएमए 14 को करवाएगी दौड़ प्रतियोगिता, गूगल फॉर्म पर पंजीकरण 12 तक
आपदा प्रबंधन पर जागरुकता के लिए चार अलग-अलग आयु वर्गों में होगी प्रतियोगिता
हमीरपुर 09 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर 14 अक्तूबर को सुबह साढे छह बजे हीरानगर के चिल्ड्रन पार्क में चार अलग-अलग आयु वर्गों के लिए दौड़ प्रतियोगिता ‘रन फॉर रेजिलियंस’ आयोजित करने जा रही है। इसमें भाग लेने के इच्छुक बच्चे, युवा और अन्य लोग 12 अक्तूबर आधी रात तक गूगल फॉर्म forms.gle/AG6Sx1UEz3Naypbv8 के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अलग-अलग वर्गों में करवाई जा रही इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद ईनाम दिए जाएंगे।
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 वर्ष से 40 वर्ष तक के महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग 6 किलोमीटर और 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुषों के लिए भी अलग-अलग 6 किलोमीटर की दौड़ होगी। 11 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए 3 किलोमीटर और 7 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए डीडीएमए हमीरपुर के टॉल फ्री नंबर 1077 पर या व्हाट्सऐप नंबर 94594-72382 पर संपर्क किया जा सकता है।
समर्थ-2025 के तहत आयोजित किए जा रहे इस ‘रन फॉर रेजिलियंस’ तथा अन्य गतिविधियों को अंतिम रूप देने के लिए उपायुक्त ने वीरवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि समर्थ-2025 मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आपदा से बचाव के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने अधिकारियों को उक्त जागरुकता गतिविधियों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, डीएसपी नितिन चौहान, होमगार्ड्स के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर विनय कुमार, डीडीएमए और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया।
======================================
गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक से बताए आपदा से बचाव के उपाय
हमीरपुर, कक्कड़, सुजानपुर और डेरा में आयोजित किए गए जागरुकता कार्यक्रम, नशे के दुष्प्रभाव भी बताए
हमीरपुर 09 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आम लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक से भी जागरुक करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया है।
इसी अभियान के तहत वीरवार को हमीरपुर के गांधी चौक, सुजानपुर के वार्ड नंबर-1 और ग्राम पंचायत डेरा तथा बमसन की ग्राम पंचायत कक्कड़ में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल गु्रप के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा से बचाव के उपाय और नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। इसी प्रकार, सुजानपुर और ग्राम पंचायत डेरा में भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सुरभि कला मंच के लोक कलाकारों ने और ग्राम पंचायत कक्कड़ में त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
=========================================
दरोगण में लोक कलाकारों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से नशे से बचाव का भी दिया संदेश
हमीरपुर 09 अक्तूबर। अनुसूचित जाति के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, इस वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए अधिनियमों तथा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत वीरवार दोपहर बाद बमसन ब्लॉक की ग्राम पंचायत दरोगण पत्ती कोट में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने जीवन कुमार और सुनील सोनी की अगुवाई में लोगों को अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित योजनाओं से अवगत करवाया और नशे से बचाव के प्रति भी जागरुक किया।
-0-