हमीरपुर 06 अक्तूबर। छात्राओं की अंडर-19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना-करौर में आरंभ हो गई। भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया।
इस प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों की 157 छात्राएं हॉकी, बास्केटबाल और हैंडबाल की तीन मुख्य स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और विशेषकर विद्यार्थी जीवन में खेलकूद अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनके माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इस प्रतियोगिता में उच्च खेल भावना के साथ भाग लेने की अपील की।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने खेलों के ढांचागत विकास और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित करने के लिए बहुत ही सराहनीय योजनाएं आरंभ की हैं। खिलाड़ियों की डाइट मनी में कई गुणा वृद्धि की गई है। नादौन में अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।
इससे पहले, प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह और एडीपीईओ राजेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोचक मुकाबले हुए, जिनमें छात्राआंे ने शानदार खेल प्रतिभा का परिचय दिया।