हिसार-21-10.25- बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों की मीटिंग संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में मंदिर के प्रांगण में हुई। इस मीटिंग में शिवालय मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद लगाने की तैयारी पर विचार किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग ने कहा कि शिवालय मंदिर में 22 अक्टूबर को पूजा-पाठ व अन्नकूट का प्रसाद लगाया जाएगा। बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर लगभग 250 साल पुराना प्राचीन मंदिर है। मंदिर में हर साल अन्नकूट का प्रसाद व पूजा-पाठ होता है और मंदिर में हर देवी-देवता के त्योहार पर भव्य कार्यक्रम होते हैं। शिवालय मंदिर के साथ जनता की आस्था जुड़ी हुई है।

इस अवसर पर संरक्षक नारायण दास बंसल, सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रबंधक ओम प्रकाश असीजा, प्रिंसिपल सितेंद्र गोयल, संयोजक जगत नारायण, डॉक्टर के के वर्मा, कृष्ण लाल बगड़ी, सत्यपाल असीजा, रमेश पटवारी, दीपक कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।