यादविंद्र गोमा नादौन में करेंगे राज्य स्तरीय अंडर-14 सांस्कृतिक एवं योग प्रतियोगिता का शुभारंभ

हमीरपुर 03 नवंबर। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल और विधि मंत्री यादविंद्र गोमा मंगलवार 4 नवंबर को सुबह 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) नादौन में छात्र एवं छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-14 सांस्कृतिक एवं योग प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार यादविंद्र गोमा सोमवार देर शाम को हमीरपुर पहुंच जाएंगे। वह मंगलवार सुबह 10 बजे नादौन पहुंचेंगे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ के तुरंत बाद जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव काथला के लिए रवाना हो जाएंगे।

===========================

हमीरपुर में बीटेक और आईटीआई युवाओं के साक्षात्कार 10 को

हमीरपुर 03 नवंबर। बद्दी की प्रसिद्ध कंपनी जुपिटर सोलरटैक प्राइवेट लिमिटेड में ट्रेनी के कुल 250 पदों को भरने के लिए 10 नवंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लेगी।
इनमें से 200 पद आईटीआई डिप्लोमाधारक महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं। अभ्यर्थी वर्ष 2023, 2024 या 2025 के पासआउट होने चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 14 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ईसीई, मैकेनिकल और केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्रीधारक पुरुष उम्मीदवारों के लिए 50 पद रखे गए हैं। अभ्यर्थी वर्ष 2022, 2023, 2024 या 2025 के पासआउट होने चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 98171-38171 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

=========================================

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को बताए तनाव से निपटने के उपाय
सीडीपीओ कार्यालय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम

हमीरपुर 03 नवंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय हमीरपुर ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट और मटाहणी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए।
मुख्यतः किशोरावस्था में मानसिक तनाव से संबंधित इन कार्यक्रमों में प्रसिद्ध मनोविज्ञानी एवं काउंसलर शीतल वर्मा ने मानसिक तनाव के लक्षणों और इस पर नियंत्रण एवं प्रबंधन के बारे में छात्राओं के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। शीतल वर्मा ने कहा कि हम जब भी कोई अपनी बात या पक्ष रखते हैं तो हमें दूसरों की बात को भी ध्यान से सुनना चाहिए तथा तुरंत निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। व्यर्थ की सलाह से भी बचना चाहिए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते समय सही शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए तथा नकारात्मक भाषा से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आभार तथा प्रशंसा व्यक्त करने और दूसरों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी तथा स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित रहे।

=======================================

बच्चों ने पहाड़ी में दिए भाषण और निबंध, लोकोक्तियां एवं पहेलियां भी लिखीं
जिला भाषा अधिकारी कार्यालय ने पहाड़ी दिवस के उपलक्ष्य पर किया आयोजन
हमीरपुर 03 नवंबर। हिमाचल प्रदेश की समृद्ध पहाड़ी भाषा, संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण और संवर्द्धन के उद्देश्य से भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष एक नवंबर को पहाड़ी दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य पर जिला भाषा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने सोमवार को स्कूली विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय पहाड़ी भाषण, निबंध लेखन और मुहावरे एवं लोकोक्तियां तथा पहेली लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। इन प्रतियोगिताओं में जिला हमीरपुर के लगभग पैंतीस विद्यालयों के लगभग 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार दलीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, निर्णायक मंडल के सदस्यों और साहित्यकारों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में पहाड़ी भाषा एवं संस्कृति के प्रति रुचि, गर्व एवं जागरुकता उत्पन्न करना है तथा स्थानीय बोली के संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। ऐसे आयोजन न केवल हमारी भाषाई विरासत को जीवित रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी होते हैं।

कार्यक्रम में आयोजित पहाड़ी भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा के ऋषभ शर्मा पहले, न्यू गुरुकुल स्कूल गोपालनगर की श्रद्धा दूसरे और सेवन स्टार स्कूल बणी की आस्था तीसरे स्थान पर रही।

मुहावरा एवं लोकोक्ति लेखन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंगोटा की वंशिका प्रथम, रावमापा भठियाण के ओम ठाकुर द्वितीय और सेवन स्टार स्कूल बणी की कृतिका शर्मा तृतीय रही।
निबंध लेखन में बजरोल स्कूल की अंतरा पहले, रावमापा भरठियाण की सोनाली दूसरे और गर्ल्स स्कूल नादौन की आदिति तीसरे स्थान पर रही।

पहेली लेखन में भी रावमापा भरठियाण की मुस्कान ने पहला, हाई स्कूल स्वाहल की अनन्या ने दूसरा और सेवन स्टार स्कूल बणी की गीतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ साहित्यकार दलीप कुमार, रत्न चंद रत्नाकर, केसर सिंह पटियाल, संतोष कुमारी और सौरभ मन्हास शामिल रहे। कार्तिक शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
===========================================

15 तक बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर-2 के उपभोक्ता

हमीरपुर 03 नवंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता सौरभ राय ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान 15 नवंबर तक हमीरपुर शहर के भोटा चौक पर स्थित उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।
उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
-0-