चण्डीगढ़ :03.11.25- आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में माता तुलसा का विवाह शालिग्राम के साथ बहुत ही धूमधाम के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री जय कृष्णा महिला मंडल भगवान कृष्ण जी को दूल्हे के रूप में बारात के साथ खूब बैंड बाजे और ढोल के साथ लेकर आए। श्री हनुमंत धाम में माता तुलसी को दुल्हन के रूप में सजाया गया और इनका विवाह बहुत ही धूमधाम के साथ ढोल नगाड़ों के बीच में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मौजूद सभी महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई तथा मंगल गीत गाए। 
प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि श्री हनुमंत धाम में हर साल तुलसी माता का विवाह द्वादशी पर मनाया जाता है और यहाँ से अपनी कन्या को बहुत ही धूमधाम के साथ विदा किया जाता है। सभी बारातियों को भोजन करवाया तथा उन्हें दक्षिणा के रूप में तुलसी माता का एक-एक पौधा दिया गया। इस अवसर पर हनुमंत धाम में 151 तुलसी के पौधे बांटे। इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, गायत्री, अलका जोशी, सुशीला, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, राज कालिया, कमलेश, कंचन, उर्मिल इत्यादि मौजूद थे।