हिसार, 11.11,25-- जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स स्कूल की मीटिंग स्कूल के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में सौंदर्यीकरण करवाने व बच्चों के नए एडमिशन करने पर विचार किया गया। इस मीटिंग में स्कूल के प्रधान बजरंग गर्ग ने कहा कि गोयंका गर्ल्स स्कूल व पीजीएसडी शिक्षण संस्थान का पूरी तरह सौंदर्यीकरण करवाया गया है। स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। सभी स्कूलों में स्मार्ट एलइडी क्लास, कंप्यूटर क्लास, लिफ्ट, म्यूजिकल रूम, लैब आदि की पूरी सुविधा है और सभी स्कूलों में लाइब्रेरी बनाई जा रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि बच्चों की शिक्षा व परिणाम पर चर्चा की गई। जब हर साल स्कूल मेरिट पर आता है और आगे भी उसे अच्छा परिणाम आए उस पर जोर दिया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि स्कूल हरियाणा में अव्वल स्थान पर आने पर सभी अध्यापिका व अध्यापक को विशेष सम्मान देने की घोषणा की जबकि स्कूल में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक संस्कारों पर बल दिया जाता है। स्कूल में 250 साल पुराना प्राचीन मंदिर बना हुआ है, जिसकी बड़ी भारी मान्यता है।

स्कूल के छात्र व छात्राएं खेल-कूद में अव्वल स्थान पर आने पर बजरंग गर्ग ने उनका सम्मान किया। इस मीटिंग में स्कूल संरक्षक नारायण दास बंसल, सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रिंसिपल सतेंद्र गोयल, प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, डॉक्टर के के वर्मा,अध्यापिका अंगूरी देवी,पीजीएसडी स्कूल के मुख्य अध्यापक गंगा प्रसाद मौर्य आदि ने स्कूल की तरक्की के लिए अपने विचार रखें।