मनीमाजरा, 15.11.25- : सेक्टर 13 की सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे को लेकर मनीमाजरा ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन व ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अपने-अपने पदाधिकारियों के साथ मनीमाजरा थाना व आईटी पार्क थाना प्रभारियों से मिले।
दोनों एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। शाम 5 बजे के बाद अंधेरा होना शुरू हो जाता है। इसी अंधेरे का फायदा उठा कर असामाजिक तत्व समाज का माहौल खराब करने का काम करते हैं। इस मौके पर ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना ने मनीमाजरा थाना प्रभारी सरदार मनिंदर सिंह को अवगत कराया कि मनीमाजरा में ई-रिक्शा बहुत ज्यादा हैं। खासकर ओल्ड रोपड़ रोड पर ई-रिक्शा बहुत ज्यादा चलते हैं, जिससे बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती हैं। इसके अलावा ई-रिक्शा वाले रोड़ पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। उन्होंने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि शाम को खासकर के यहां पुलिस ड्यूटी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि मनीमाजरा की आबादी बहुत ज्यादा है, इसलिए अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बीट बॉक्स बढाए जाएं।
मनीमाजरा ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन सुभाष धीमान ने इंदिरा कॉलोनी बारे कहा कि यहां रात्री समय में गश्त बढ़ाई जाए ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी तरह का कोई भी अनैतिक कार्य न कर सके। उन्होंने कहा कि देर रात तक जो दुकानें खुली रहती हैं, उन्हें समय पर बंद कराया जाए। उन्होंने आईटी पार्क थाना प्रभारी ऊषा रानी व उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था को दुरुस्त है तथा इसी वजह से पूरे चंडीगढ़ में आईटी पार्क थाना नम्बर एक पर आया है तथा क्षेत्र में अपराध में कमी आई है।
इस मौके पर दोनों थाना प्रभारियों सरदार मनिंदर सिंह एवं ऊषा रानी ने दोनों एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में कोई भी अनैतिक या असंवैधानिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर और ज्यादा गश्त बढ़ाई जाएगी तथा सडकों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।