मंडी, 15 नवम्बर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के मार्गदर्शन में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मढ़ी में किशोरी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार राठौर ने की तथा संचालन पर्यवेक्षक रीता देवी ने किया। मेले में लगभग 100 किशोरियों ने सहभागिता की।


सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सविता देवी ने मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा मासिक धर्म से जुड़े मिथकों के उन्मूलन पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि समाज में इससे संबंधित वर्जनाओं को दूर करने के लिए परिवार और समुदाय में संवाद आवश्यक है।

मेले में चित्रकला, नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार तथा अन्य को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।