चण्डीगढ़, 15.11.25- : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, चण्डीगढ़ में सत्र 2025–26 की नई रोटरैक्ट टीम मोहतबर का स्थापना समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर नए पदाधिकारियों का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया गया, जिनमें रोटेरियन तमनप्रीत कौर (बी.कॉम 3) ने अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। उनके साथ 13 बोर्ड सदस्यों की समर्पित टीम भी शामिल हुई, जो कुल मिलाकर लगभग 50 रोटरैक्टर्स का प्रतिनिधित्व करती है।
कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह, रोटेरियन जतिंदर कपूर (डिस्ट्रिक्ट इंटरैक्ट चेयर एवं इमीडिएट पॉस्ट प्रेसिडेंट, रोटरी क्लब चण्डीगढ़, आरआईडी-3080), तथा रोटेरियन ऋषभ (डिस्ट्रिक्ट रोटरैक्ट सेक्रेटरी जनरल, आरआईडी 3080) भी उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने नई टीम को बधाई दी और उन्हें सेवा, नेतृत्व एवं सामुदायिक सहभागिता जैसे रोटरैक्ट मूल्यों को अपनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. दीपरतन सिंह खारा (फैकल्टी कोऑर्डिनेटर) द्वारा किया गया। इसके साथ ही उदय प्रताप सिंह संधू और सुश्री गीहन कूनर ने फैकल्टी इंचार्ज के रूप में अपनी भूमिका निभाई।