हिसार, 24.11.25- अग्रवाल समाज प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा धाम में हुई। इस मीटिंग में अनेकों राज्य के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश के कौने-कौने में हजारों संस्थाएं सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी हुई है। अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश के कौने-कौने में स्कूल व कॉलेज खोले जाएंगे। देश व प्रदेश में अच्छी शिक्षा व चिकित्सा की बहुत भारी जरूरत है। हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व गरीब परिवारों के लिए अच्छी शिक्षा व चिकित्सा उपलब्ध करवाना है। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में युवक-युवतियों के रिश्ते करवाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है ताकि बच्चों के समय पर रिश्ते व विवाह हो सकें। इसके लिए अग्रोहा धाम रिश्ते विवाह डोंट कॉम वेबसाइट शुरू की गई है। देश में सबसे पहले अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की शुरुआत की गई थी। अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से लाखों बच्चों के रिश्ते व शादियां हो चुकी है। अग्रोहा धाम की टीम द्वारा देश व प्रदेश में जरूरतमंद युवक-यवतियों की शादियां करवाई जाती है‌। बजरंग गर्ग ने कहा कि युवाओं को आगे लाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। युवा देश का भविष्य है। समाज की तरफ से युवाओं के हित में अनेकों योजनाएं बनाई जा रही है।

समाज के प्रतिनिधियों ने बजरंग गर्ग को पगड़ी, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।इस अवसर पर दिल्ली अग्रवाल सभा मुख्य संरक्षक बृजमोहन गोटेवाले, प्रधान प्रेमचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, मनप्रीत बंसल पंजाब, अमित चचाण राजस्थान, अनिल गोयल सूरत, विपुल गोयल उत्तर प्रदेश, कैलाश चंद्र गुप्ता इंदौर, रोशन लाल गोयल असाम, भानु शंकर मंगल फरीदाबाद, पंकज गर्ग, महेश अग्रवाल मथुरा, जितेंद्र गुप्ता लखनऊ, बृज भूषण भिलाई, अमित जिंदल ग्वालियर, महेश चंद गोयल छत्तीसगढ़, हरीश गोयल उत्तराखंड, गौरव मित्तल रोहतक, चूड़ियां राम गोयल, ईश्वर सेठ, रवि सिंगला, संदीप कुमार आदि समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे।