गंगथ, 24 नवम्बर: विधायक इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र मलेन्द्र राजन आज पीएम श्री राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगथ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक मलेन्द्र राजन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य के वास्तुकार हैं आपकी मेहनत और लगन ही क्षेत्र को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर मलेन्द्र राज ने कहा कि विद्यालय में परीक्षा भवन, 3 क्लासरूम, एक कार्यालय, एवं 2 शौचालयों का प्रस्ताव भेज दिया गया है, जिसे शीघ्र स्वीकृत कर निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगथ-घेटा सड़क लगभग 9 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है, शीघ्र ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि गंगथ छिंज कमेटी स्टेडियम के लिए 79 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं जबकि विद्यालय के खेल मैदान हेतु 5 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में एनसीसी बी विंग की यूनिट आज से प्रारंभ कर दी गई। इसके अलावा विद्यार्थियों के हित में 16 प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की घोषणा के अनुसार टॉप 10 मेरिट में आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को उनकी ओर से 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के 8 विद्यार्थी हवाई यात्रा के माध्यम से शैक्षिक भ्रमण पर गए हैं जोकि क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की 16 कनाल भूमि पर नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए सरकार से शीघ्र वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय को सीबीएसई मान्यता दिलाने हेतु भेजे गए प्रस्ताव को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कबड्डी मैट की मांग पूर्ण कर दी गई है। उन्होंने कार्यक्रम के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की नई घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इन्दौरा पंचायत में सीवरेज योजना लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से मार्च तक स्वीकृत हो जायेगी। उन्होंने कहा कि गंगथ के लिए ओवरहेड वाटर टैंक का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गंगथ में भी सीवरेज हेतु डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विनय महाजन ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता सुभाष सेठी, प्रधान गंगथ सुरेन्द्र भल्ला, ब्राह्मण कल्याण बोर्ड सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, जिला शिकायत निवारण समिति सदस्य अस्लम खान एवं नरेश शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश शर्मा, राजीव चैधरी, अजय कुमार, हरबंस धीमान, अश्वनी चैधरी, एसएमसी प्रधान भवानी दत्त तथा प्रशासनिक अधिकारियों में नायब तहसीलदार प्रवेश शर्मा, बीडीओ सुदर्शन सिंह, एसडीओ लोक निर्माण हरीश ठाकुर, एसडीओ बिद्युत विभाग वीरेन्द्र और एसडीओ जल शक्ति राजिंदर सनोरिया मौजूद रहे।