चंडीगढ़, 24.11.25- प्लास्टिक थैलों से प्रदूषण फैलता है। ये जल्दी नष्ट न होने के कारण भूमि के उपजाऊपन को भी कम करता है तथा पौधों को पनपने में बाधा उत्पन्न करता है। यह जानकारी सोमवार को चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के सहयोग से महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया के श्रीमती सिकंदरा देवी मल्टीमीडिया हाल में जूट एवं पेपर बैग्स बनाओ वर्कशॉप में दी गई।उन्होंने बच्चों को पेपर व जूट के थैले बनाना सिखाया।
वर्कशॉप का शुभारंभ स्कूल के पैटर्न एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के इको क्लब के छात्रों द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने से संबंधित बढ़चढ़ हिस्सा लेने के कारण लोगों में जागरूकता आ रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि लोगों को स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में सकारात्मक बदलाव करने के लिए प्रेरित भी करेगी। इन्ही प्लास्टिक थैलों के कारण ही प्रदूषित होता है। जूट और पेपर बैग्स पर्यावरण सहयोगी होने के कारण जहरीली गैसें तथा नुकसानदायक रासायनिकों को पैदा नहीं होने देते। जूट और पेपर के थैले जल्दी गल जाते हैं। इससे उर्वरता को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के उपयोग को प्रोत्साहित करना है।