मैगा वॉकथॉन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करंे संबंधित अधिकारी: अमरजीत सिंह
उपायुक्त ने मैगा वॉकथॉन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक

हमीरपुर 04 दिसंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए चिट्टा विरोधी अभियान के तहत हमीरपुर में 16 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले मैगा वॉकथॉन में अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जा सके और जिला को चिट्टा मुक्त बनाया जा सके।
वीरवार को यहां हमीर भवन में मैगा वॉकथॉन की तैयारियों के संबंध में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मैगा वॉकथॉन की अगुवाई करेंगे और इसमें हजारों लोग भाग लेकर जिला को चिट्टा मुक्त बनाने का संकल्प लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि यह मैगा वॉकथॉन ब्वायज स्कूल के मैदान से शुरू होकर, नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल चौक और बस स्टैंड से वापस स्कूल मैदान में समाप्त होगी। उन्होंने आयोजन स्थल और मैगा वॉकथॉन के रूट पर सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन में स्कूली विद्यार्थियों सहित हजारों लोग भाग लेंगे। इसलिए, स्कूल ग्राउंड के सभी गेटों पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। स्कूल और खेल परिसर के शौचालयों में सफाई रहनी चाहिए। आयोजन स्थल पर सभी मरम्मत कार्य अतिशीघ्र पूरे होने चाहिए। ग्राउंड और पूरे रूट से कूड़े को उठाने के लिए नगर निगम आवश्यक प्रबंध करे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आयोजन स्थल के लिए लेआउट प्लान के साथ-साथ ट्रैफिक एवं पार्किंग, पेयजल एवं रिफ्रेशमेंट वितरण के लिए भी एक समग्र प्लान तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि इस बड़े आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक ढंग से संपन्न करवाया जा सके। उपायुक्त ने विद्यार्थियों की आवाजाही, चिकित्सा सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी बलवीर सिंह ने मैगा वॉकथॉन रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिमला और धर्मशाला के बाद यह तीसरा बड़ा आयोजन होगा। इसमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियांे और अन्य लोगों के लिए पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की जाएगी। पुलिस का प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ और ब्रास बैंड शानदार प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन एवं भरपूर मनोरंजन करेगा।
बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह, एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, एसडीएम बड़सर स्वाति डोगरा, एसी टू डीसी चिराग शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे

==============================================

जन संकल्प सम्मेलन के लिए जाने वाले वाहनों की सूचना दें अधिकारी

हमीरपुर 04 दिसंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने वीरवार को यहां हमीर भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर 11 दिसंबर को मंडी में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए जिला हमीरपुर से जाने वाले वाहनों के बारे में भी सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के लिए जिले के सभी उपमंडलों से बड़ी संख्या में लोग छोटे और बड़े वाहनों से रवाना होंगे। इनमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल होंगे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे सभी छोटे-बड़े वाहनों की संभावित संख्या और उनके रूट की जानकारी मंडी जिला प्रशासन के साथ साझा करें, ताकि मंडी में इन वाहनों की पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा सकें।
बैठक में उच्चतम न्यायालय द्वारा आवारा कुत्तों की समस्या के संबंध में हाल ही में जारी किए गए आदेशों के बारे में भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी सभी उपमंडल अधिकारियों और संबंधित विभागों को प्रेषित कर दी गई है। इन आदेशों की अक्षरशः अनुपालना के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों मंे त्वरित कदम उठाएं।
बैठक में एसपी बलवीर सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

===========================================

आईटीआई हमीरपुर में टाटा और अन्य बड़ी कंपनियां 15 को लेंगी साक्षात्कार

हमीरपुर 04 दिसंबर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में 15 दिसंबर को टाटा मोटर्स सहित कई बड़ी कंपनियां कैंपस इंटरव्यू लेंगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट में प्रोडक्शन असेंबली, क्वालिटी और मेंटेनेंस में विभिन्न पदों के लिए महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी विज्ञान संकाय में बारहवीं पास और एमएमवी, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट ग्राइंडर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, तकनीशियन, मैकाट्रॉनिक्स और मेंटेनेंस मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक तथा 18 से 25 वर्ष तक की आयु के होने चाहिए। महिलाओं के लिए न्यूनतम अंकांे की प्रतिशतता 40 रखी गई है, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
गुड़गांव की कंपनी एनडीआर ऑटो में प्रोडक्शन ट्रेनी के पदों के लिए 18 से 34 वर्ष तक के दसवीं एवं बारहवीं पास पुरुष पात्र होंगे।
गाजियाबाद की कंपनी श्रीराम पिस्टंस में भी प्रोडक्शन ट्रेनी के पदों के लिए 18 से 32 वर्ष तक के बारहवीं पास या फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट, फाउंडरी ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक अभ्यर्थी पात्र होंगे।
डिक्सोन इलेक्ट्रो एपलाइंसिस नोयडा में एनएपीएस ट्रेनी हेतु दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, पॉलिटैक्निक डिप्लोमाधारक और बीटैक डिग्रीधारक साक्षात्कार दे सकते हैं।
पुणे और सानंद में स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट्स में मेंटेनेंस मैकेनिक के लिए एमएमवी, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट ग्राइंडर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, तकनीशियन, मैकाट्रॉनिक्स, एडवांस्ड सीएनी मशीनिंग, टूल एंड डाई मेकिंग और मेंटेनेंस मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक एवं बारहवीं पास 18 से 23 वर्ष तक के युवा पात्र हैं। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स होसुर, तमिलनाडू में जूनियर टैक्निशियन के लिए बारहवीं पास, डिप्लोमा या डिग्रीधारक केवल 18 से 23 वर्ष की महिलाएं पात्र होंगी।
इन सभी अलग-अलग पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियांे को पद के अनुसार मासिक स्टाइपेंड 12,036 रुपये और 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा वर्दी, कैंटीन, परिवहन, मेडिकल, बीमा, फ्री हॉस्टल, भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
सानंद में स्थित टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिकल मोबीलिटी में ट्रेनी इंजीनियरों के पदों पर तीन साल के लिए भर्ती की जाएगी। वर्ष 2023, 24 और 2025 में मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, मैकाट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल में तीन वर्षीय डिप्लोमा के पासआउट उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र हैं। उनकी आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उनके न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष 3,05,448 रुपये, द्वितीय वर्ष 3,36,000 रुपये और तृतीय वर्ष में 3,66,552 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा तथा उन्हें मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटैक डिग्री करने का मौका भी दिया जाएगा। उन्हें वर्दी, कैंटीन, चिकित्सा, परिवहन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
प्रधानाचार्य ने पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियांे से अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक विवरण, पासपोर्ट फोटो और बायोडाटा सहित 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9776027956 और 8059408036 पर संपर्क किया जा सकता है।