चण्डीगढ़, 05.12.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज की शुरुआत की है, जिससे शहर के व्यापारियों को अपनी राय व्यक्त करने और बाज़ारों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए एक नया सशक्त मंच मिल सकेगा। सीबीएम की आधिकारिक वेबसाइट www.cbmonline.in के साथ अब फेसबुक पेज भी सक्रिय हो गया है, जिसका उद्देश्य शहर के व्यापारियों के बीच बेहतर तालमेल, सौहार्द और एकजुटता को बढ़ावा देना है। इस पेज के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान में मदद मिलेगी तथा मंडल संबंधित विभागों और अधिकारियों तक मुद्दों को और प्रभावी तरीके से पहुंचा सकेगा।
सीबीएम के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने व्यापारियों से अपील की कि वे इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करें, जिससे मंडल के कार्यों में सुगमता आए और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।सीबीएम के उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता दिवाकर सहूंजा ने कहा कि फेसबुक पेज व्यापारियों के बीच एकजुटता और सहयोग को मजबूत करेगा। इससे चंडीगढ़ के व्यापार समुदाय की समस्याओं को अधिक प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा और उनके हितों की रक्षा के लिए बेहतर प्रयास किए जा सकेंगे।