तलेरु में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाएं: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

गांव पलेई और टिपरी तक पर्यटकों की पहुंच सुनिश्चित करने को विकसित की जाएगी बेहतर व्यवस्था
स्थानीय युवाओं को पर्यटन से जोड़ने के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिशा-निर्देश
चम्बा, 05 दिसंबर-उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि तलेरु झील के समीप स्थित गांव पलेई और टिपरी में पर्यटन गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए संबंधित अधिकारी प्रभावी और त्वरित कदम उठाना सुनिश्चित करें। वह आज पर्यटन स्थल तलेरु में पर्यटन विकास को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
उपायुक्त ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी सलूणी को निर्देश दिए कि स्थानीय युवाओं को पर्यटन से संबंधित गतिविधियों में शामिल करने के प्रयास किये जाएँ ताकि इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेहतर पर्यटन सुविधाएं हासिल हो सके तथा क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष व प्रोक्ष तौर पर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके
उन्होंने बताया कि तलेरु में जैटी के संवर्धन का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही चमरा-1 झील के समीप स्थित तलेरु से गांव पलेई और टिपरी तक बोटिंग गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए डॉकयार्ड स्थापित किए जाएंगे ताकि बोटों के सुरक्षित संचालन एवं रुकने की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि तलेरु में पर्यटकों के लिए उपलब्ध टॉयलेट, रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाओं का मरम्मत कार्य खंड विकास अधिकारी सलूणी द्वारा पूर्ण कर दिया गया है। साथ ही लगभग 20 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी विकसित की गई है। पर्यटकों के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली अन्य सुविधाओं का कार्य भी जारी है जिन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पर्यटन स्थल तलेरु में प्लास्टिक का उपयोग सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए और स्वच्छता एवं निगरानी व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में तलेरु को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम निरंतर उठाए जाएंगे, ताकि तलेरु जिला चम्बा का एक आकर्षक और सुविधाजनक पर्यटन स्थल बनकर उभर सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं — प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, आपदा प्रभावित लोगों के आश्रय, मनरेगा जॉब कार्ड की ई-केवाईसी, जॉब कार्ड और परिवार नकल से आधार लिंकिंग, तथा चिन्हित स्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने पर भी विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, खंड विकास अधिकारी चम्बा महेश चंद ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सलूणी कंवर सिंह उपस्थित रहे।
===================================
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर खुले मन से करें आर्थिक सहयोग:उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
चंबा, 5 दिसंबर-जिला मुख्यालय चंबा में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस मौके पर सैनिक कल्याण विभाग ने उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा के अलावा उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी झंडा लगाया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि झण्डा दिवस सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का आदर्श अवसर प्रदान करता है।
उपायुक्त ने कहा कि जबकि सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाता है परंतु उस दिन रविवार होने के कारण सैनिक कल्याण विभाग चम्बा ने आज से कार्य करना आरम्भ कर दिया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम उदारतापूर्वक दान देकर सशस्त्र सेना के प्रति अपना स्नेह व कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं। एकत्रित धन राशि प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण पर व्यय की जाती है। उन्होंने समस्त जिला वासियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर बढ़-चढकर दान करने का आग्रह किया।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने भी कुछ धनराशि दान कर स्नेह व कृतज्ञता का सन्देश दिया।
गौरतलब है कि सशस्त्र सेना के सम्मान में प्रति वर्ष सात दिसम्बर को झण्डा दिवस मनाया जाता है और इस दिन लोगों को एक विशेष झण्डा देकर सैनिकों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए धन एकत्रित किया जाता है।