कण्डाघाट, 05.12.25- यूको बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय द्वारा तथा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के तहत आज दिनांक 05-12-2025 को नवचेतना हॉल, BDO ऑफिस कण्डाघाट के निकट अवितरित धन वापसी जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से श्री राहुल जोशी (Lead District Officer – Solan) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों एवं बैंक अधिकारियों को RBI के UDGAM पोर्टल, दावा प्रक्रिया तथा DEAF खातों से राशि प्राप्ति की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसके उपरांत यूको बैंक सोलन की जिला अग्रणी प्रबंधक, श्रीमती तमन्ना मोदगिल (LDM Solan) ने बताया कि RBI के इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लाभार्थियों को सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से उनकी अवितरित राशि उपलब्ध करवाना है। शिविर में समर्पित CLF, आत्मनिर्भर CLF एवं नव चेतना CLF की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों तथा ब्लॉक कार्यालय कण्डाघाट के अधिकारी भी उपस्थित रहे और लाभार्थियों को दस्तावेज़ संबंधी सहायता प्रदान की। शिविर के दौरान कुल 9 DEAF खातों का निपटान किया गया तथा ₹4,58,791/- की राशि सफलतापूर्वक लाभार्थियों को वापस करवाई गई। लाभार्थियों को ऑन-द-स्पॉट मार्गदर्शन एवं सहायता उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में BDO कार्यालय कण्डाघाट का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।