सोशल सिक्योरिटी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए: अपूर्व देवगन
डीएलआरसी बैठक में बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण वितरण तेज करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश
मंडी, 5 दिसम्बर। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि जिले में समग्र वित्तीय समावेशन, वार्षिक ऋण योजना की प्रगति और सीडी रेशो में सुधार के लिए बैंकों को तेज और परिणाम आधारित कार्यप्रणाली अपनानी होगी। डीएलआरसी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण वितरण अभियान को गति दी जाए और आगामी तिमाही में सीडी रेशो को निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाने हेतु ठोस रणनीति तैयार की जाए। यह बैठक आज यहाँ डीआरडीए सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई ।
उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन, उद्यमिता और स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध करवाने में आवश्यक तेजी लाई जाए, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निपटान तथा लाभार्थियों से सीधे संवाद बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक है। बैंक इन्हें केवल रूटीन दायित्व न समझें, बल्कि संवेदनशीलता के साथ अधिक से अधिक लोगों तक इनकी जानकारी पहुंचाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बहुत कम प्रीमियम में उपलब्ध ये योजनाएं संकट की घड़ी में परिवारों के लिए मजबूत सहारा सिद्ध होती हैं, इसलिए इन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
उन्होंने त्रैमासिक बैठकों के लिए भेजे जाने वाले वित्तीय आंकड़ों की शुद्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए गलत आंकड़े भेजे जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों का समाधान शाखा और जिला स्तर पर समयबद्ध रूप से किया जाए, क्योंकि यह बैंकिंग संस्थानों की साख के अनुरूप नहीं है।
उपायुक्त ने सराज क्षेत्र में मधु मांडव के तहत आरसेटी द्वारा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार के नए अवसर मिले हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशिक्षित लाभार्थियों को विभागों और बैंकों से जोड़कर ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे उद्यम स्थापित कर आय के स्थायी स्रोत विकसित कर सकें।
उन्होंने कहा कि आरबीआई द्वारा चलाया जा रहा आपका पैसा आपका अधिकार अभियान प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाया जाए, ताकि बैंकों में पड़ी अनक्लेम्ड राशि लाभार्थियों को समय पर उपलब्ध हो सके।
बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक चंदर प्रकाश ने किया।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, आईएएस (ओटी ) डॉ मनु वर्मा, आरबीआई के लीड बैंक अधिकारी तरुण चौधरी (ऑनलाइन), डीडीएम नाबार्ड राकेश वर्मा, आयुक्त नगर निगम रोहित राठौर, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक रोहित कुमार सहित विभिन्न विभागों और बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
========================================
देई 2.0 कार्यक्रम के तहत किशोरी मेले आरंभ
बागी विद्यालय में वृत्त स्तरीय किशोरी मेला आयोजित
मंडी, 5 दिसम्बर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन मंडी द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल ‘देई 2.0’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में वृत स्तरीय किशोरी मेलों का आयोजन शुरू हो गया है। इन मेलों का उद्देश्य किशोरियों के समग्र विकास, शिक्षा, सुरक्षा, मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी-सदर जितेंद्र सैनी ने दी।
इसी श्रृंखला के तहत आज वृत कटौला द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बागी में वृत्त स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज ठाकुर ने की। उन्होंने ‘देई 2.0’ कार्यक्रम की सराहना की और छात्राओं को जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।
मेले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मासिक धर्म स्वच्छता और बाल विवाह रोकथाम विषयों पर आधारित चित्रकला तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चित्रकला प्रतियोगिता में शुषमा (कक्षा 9) प्रथम, वंशिका (कक्षा 11) द्वितीय और लक्ष्मी (कक्षा 7) तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन लेखन में रमेश (कक्षा 12) प्रथम, प्रीक्ष (कक्षा 10) द्वितीय तथा चिंता (कक्षा 10) तृतीय स्थान पर रहीं। मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मेले में उपस्थित छात्राओं तथा छात्रों को बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006, महिला और बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों एवं अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई और करियर काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सपना ने टीम सहित छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की। आयुष विभाग से डॉ. शालिनी राणा ने मासिक धर्म स्वच्छता पर मार्गदर्शन दिया और डॉ. किरण ने छात्राओं को योग अभ्यास करवाया। पुलिस विभाग से गजेन्द्र पाल (एएसआई) और इंद्र सिंह (हवलदार) ने महिला व बाल अधिकारों तथा सुरक्षा संबंधी कानूनी जानकारी प्रदान की।
महिला एवं बाल विकास विभाग की वृत पर्यवेक्षिका रमा देवी ने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और 27 नवम्बर 2025 से 8 मार्च 2026 तक देशभर में चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।