सैनिक कल्याण विभाग ने मनाया झण्डा दिवस

धर्मशाला, 06 दिसम्बरः जिला काँगडा में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य पर उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण विभाग, काँगडा व मण्डी कनर्ल गोपाल सिंह गुलरिया ने 9 कोर के कार्यवाहक चीफ आॅफ स्टाफ ब्रिगेडियर संधू और वरिष्ट सैनिक अधिकारियों को लैपल्स पिन व झण्डा लगाकर इसका शुभारम्भ किया। तत्पश्चात उप निदेशक ने माननीय जिलाधीश श्री हेमराज बैरवा जी, अतिरिक्त उपायुक्त श्री विनय कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमति शिल्पी बेकता को कार्यालय में जाकर लैपल्स पिन व झण्डा लगाया। हर वर्ष की भान्ति श्रीमति संतोष कटोच, समाज सेविका ने झण्डा दिवस में 7000 रूपये का दान देकर इस कार्यालय की शोभा बढाई। सैनिक कल्याण विभाग काँगडा ने इस अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों का अन्तर्मन से धन्यावाद किया।