चण्डीगढ़, 19.12.25 : शहर के सेक्टर मार्केट्स के उन्नयन, सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं में सुधार को लेकर चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) का एक प्रतिनिधिमंडल चण्डीगढ़ नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीबीएम अध्यक्ष संजीव चड्ढा और चेयरमैन चरनजीव सिंह ने किया। प्रतिनिधिमंडल में वरिंदर गुप्ता (सलाहकार), मोहित सूद (उपाध्यक्ष), बलजिंदर गुजराल (उपाध्यक्ष) और बलविंदर सिंह (महासचिव) भी शामिल थे।

सीबीएम के उपाध्यक्ष सह आधिकारिक प्रवक्ता दिवाकर साहूंजा ने बताया कि बैठक के दौरान सीबीएम ने नगर आयुक्त को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें शहर की विभिन्न मार्केट्स से जुड़ी समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। ज्ञापन में सेक्टर मार्केट्स की साफ-सफाई, फुटपाथों के सुधार, फैंसी लाइट्स लगाने, बैठने के लिए बेंच लगाने, पेड़ों की छंटाई और पर्याप्त संख्या में डस्टबिन लगाने की मांग की गई।

सीबीएम ने पार्किंग क्षेत्रों में सड़कों की री-कार्पेटिंग और स्पष्ट मार्किंग की आवश्यकता पर भी जोर देते हुए बताया कि पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए फरवरी 2026 से सड़क कार्य शुरू किए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, सभी सेक्टर मार्केट्स में सार्वजनिक शौचालयों के नवीनीकरण और उनके नियमित रखरखाव की मांग भी उठाई गई।

प्रतिनिधिमंडल ने बढ़ती पार्किंग समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए पार्किंग सुविधाओं के विस्तार, पार्किंग स्थलों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले वेंडरों को हटाने और निर्धारित वेंडर ज़ोन बनाने की मांग की। अवैध वेंडरों की समस्या को लेकर स्पष्ट नीति अपनाने पर भी जोर दिया गया।

ज्ञापन में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था और उससे जुड़े शुल्क को तर्कसंगत बनाने, कुछ सेक्टरों में कचरा संग्रहण सेवा न होने की समस्या को दूर करने, व्यावसायिक जल दरों की समीक्षा कर मीटर रीडिंग के अनुसार बिलिंग करने, ई-चालान प्रणाली को दोबारा शुरू करने और प्रवर्तन स्टाफ को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने जैसे मुद्दे भी शामिल रहे।

नगर आयुक्त अमित कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर की मार्केट्स को अधिक व्यवस्थित, स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए व्यापारियों के सहयोग को भी सराहा।

बैठक के बाद सीबीएम पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त के सकारात्मक और सक्रिय रुख की प्रशंसा की और शहर की मार्केट्स के विकास एवं सौंदर्यीकरण अभियान में नगर निगम के साथ निरंतर सहयोग देने की बात कही।