चंडीगढ़, 19 दिसंबर। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि डबवाली में मासूम बच्ची नूर का अपहरण के बाद हत्या करने वाले सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। वे शुक्रवार को गांव रामपुरा बिश्नोईयां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है और इस अमानवीय कृत्य ने पूरे समाज की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घृणित और असंवेदनशील मानसिकता का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता।

दिग्विजय चौटाला ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ कानून के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सख़्त से सख़्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का दुस्साहस न कर सके। दिग्विजय ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि जेजेपी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को एकजुट होकर ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी, ताकि बेटियां सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में जीवन जी सके