नव वर्ष के उपलक्ष में 1 जनवरी 2026 को शिवालय मंदिर में भव्य भजन समारोह का कार्यक्रम होगा- बजरंग गर्ग

पीजीएसडी शिक्षण संस्थान में नए सैशन में 800 विद्यार्थियों के नए एडमिशन किए जाएंगे- बजरंग गर्ग

पीजीएसडी शिक्षण संस्थान में अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ धार्मिक संस्कारों की शिक्षा भी दी जाती है-बजरंग गर्ग

हिसार-23.12.25-- पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों की मीटिंग संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में स्कूल के सौंदर्य करण, विद्यार्थियों के नए एडमिशन व नव वर्ष के कार्यक्रम बाबत विचार किया गया। पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष में 1 जनवरी 2026 को शिवालय मंदिर में भव्य भजन समारोह का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी शिक्षण संस्थान में नए सैशन में 800 विद्यार्थियों के नए एडमिशन किए जाएंगे। विद्यार्थियों के नए एडमिशन के लिए स्कूल ने हर प्रकार की मूलभूत सुविधा का प्रबंध किया गया है। स्कूल में स्मार्ट एलईडी क्लास, कंप्यूटर क्लास, एसी रूम, लाइब्रेरी, लैबोरेट्री, लिफ्ट, डिस्पेंसरी, म्यूजिक क्लास आदि पांचों स्कूलों का पूरी तरह सौंदर्य करण करवाया गया है। स्कूल हर साल पढ़ाई व खेलकूद में अव्वल स्थान पर आता है। श्री गर्ग ने कहा कि स्कूल में अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ धार्मिक संस्कारों की शिक्षा भी दी जाती है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।यह शिक्षा बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन, संस्कार, सदाचार और मानवीय गुणों को विकसित करती है। धार्मिक व सांस्कृतिक शिक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थी सत्य,अहिंसा,करुणा,सेवा और सम्मान जैसे गुणों को अपने जीवन में अपनाते हैं। इस प्रकार स्कूल न केवल ज्ञान का केंद्र होता है, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण और संस्कार निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्कूल के अंदर विशाल मंदिर भी बना हुआ है।

इस अवसर पर नारायण दास बंसल, सुरेंद्र सिंगला, कैलाश चौधरी, रमेश लोहिया, प्रवीण जैन, ओम प्रकाश असीजा, मुख्य अध्यापक सतेंद्र गोयल, पितरू मल गोयल, गोपाल बंसल, रामनिवास कोहली वाला आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया।