प्रशासन गांव की ओर अभियान बारे समीक्षा बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता
चंबा 23 दिसंबर 2025,सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर अभियान के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं प्रभावी निवारण, विभागीय सेवाओं की प्रगति तथा अभियान अवधि के दौरान किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रावधानों के अनुसार सभी प्राप्त शिकायतों का समाधान 28 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सुशासन सप्ताह की अवधि के दौरान अधिकतम शिकायतों का निस्तारण कर उन्हें क्लोज किया जाए, ताकि सुशासन की प्रक्रिया को गति प्रदान करते हुए आम जनता का और अधिक विश्वास अर्जित किया जा सके।
बैठक में वन विभाग से संबंधित पांगी व चंबा क्षेत्र की लंबित शिकायतों बारे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जिला चंबा के विभिन्न उपमंडलों में ‘प्रशासन गाँव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आम जनता की शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निवारण किया जा रहा है तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम की निरंतरता में 23 दिसम्बर को जिला स्तर पर सुशासन से जुड़े विभिन्न विषयों पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें सेवा वितरण प्रणाली को मजबूत करने, जन-समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासन-जनता के बीच बेहतर समन्वय बारे विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर पंचायती राज विभाग, शहरी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत बोर्ड, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित अधिकतम शिकायतों का निवारण 26 दिसंबर तक सुनिश्चित करें, ताकि गुड गवर्नेंस के उद्देश्य को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
इस अवसर पर उपायुक्त ने यह भी बताया कि कार्यालयों में प्राप्त भौतिक (फिजिकल) शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है, जिससे शिकायतों की ट्रैकिंग सरल होती है और वास्तविक शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित होती है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन पोर्टल की नियमित समीक्षा करें, ताकि शिकायतें अनावश्यक लंबित न रहें।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय, संवेदनशीलता एवं समयबद्धता के साथ कार्य करते हुए सुशासन के उद्देश्यों को सफल बनाएं।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम प्रियांशु खाती, चंद्रवीर सिंह, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह व उद्यान प्रमोद शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
======================================
नशा मुक्त भारत अभियान एवं नार्को समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता
नशा तस्करों की सूचना 112 नंबर पर दें: उपायुक्त
चंबा 23 दिसंबर 2025,जिला मुख्यालय चंबा के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में जिला कार्ययोजना की प्रगति, विभागीय कार्यवाही तथा आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस विभाग द्वारा संभावित ड्रग हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान एवं निगरानी की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विशेष रूप से पर्यटन स्थलों डलहौजी, खज्जियार सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में नशा तस्करी पर कड़ी नजर रखने, नियमित गश्त बढ़ाने तथा खुफिया तंत्र को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे नशा विरोधी जागरूकता अभियानों तथा शिक्षकों के प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा करते हुए विद्यार्थियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए नशा छोड़ चुके व्यक्तियों को “ड्रग चैंपियंस” के रूप में जोड़ने के निर्देश दिए।
नार्को समन्वय समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दी।
बैठक में तंबाकू उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत तंबाकू विक्रेताओं के पंजीकरण, खुले में सिगरेट एवं बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध तथा उल्लंघन पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधिकारियों को नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से आयुक्त नूतन महाजन ने जानकारी दी कि तीसरी तिमाही के दौरान 298 लाइसेंस शुदा परिसरों का निरीक्षण किया गया तथा 33 बिना लाइसेंस परिसरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 4809.125 बल्क लीटर अवैध शराब एवं 1094 लीटर लाहन जब्त की गई, जिसमें से तिस्सा क्षेत्र में बरामद 1070 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस वर्ष के दौरान अब तक 5.16 लाख की पेनल्टी वसूल की गई है। जिले में कुल 147 आबकारी वेंड संचालित हैं तथा वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी लाइसेंस शुल्क 104.52 करोड़ निर्धारित किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि नशा समाज और युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। इसे समाप्त करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय, सतत निगरानी, सख्त प्रवर्तन एवं व्यापक जन-जागरूकता के साथ कार्य करना होगा।
उपायुक्त ने वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पटवारी एवं फॉरेस्ट गार्ड अपने क्षेत्रों में अवैध भांग एवं अन्य नशे से जुड़ी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि नशा तस्करों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस विभाग के 112 नंबर पर साझा करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी नूतन महाजन, पुलिस उप अधीक्षक मयंक शर्मा तथा विभिन्न उपमंडलों के उपमंडल अधिकारी (ना) वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।