धर्मशाला 23 दिसंबर: शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेहलू के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कठौर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर ही जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों और वार्षिक उत्सव का भी बराबर महत्व होता है। ऐसे गतिविधियों में भाग लेने से छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ही मूल मंत्र हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में छात्रों और शिक्षकों के समक्ष बड़ी चुनौती है। उन्होंने अध्यापकों से छात्रों की प्रतिभा का सही आंकलन कर छात्रों की रुचि के अनुरूप इनका मार्गदर्शन करने का आग्रह किया।
उपसचेतक ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को प्राप्त उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि छात्र अपने सहपाठियों को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव संस्थान में वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और छात्रों को उचित मंच पर प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा क्षेत्र में सुधार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उपसचेतक ने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई आरम्भ करने के साथ छात्रों को उच्च शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिये कई योजनायें आरम्भ की हैं। उन्होंने विद्यार्थीयोें से पढ़ाई में ध्यान लगाने के साथ नशे से दूर रहने की अपील की।
विद्यार्थी जीवन जीवन की आधारशिला होता है। इस दौरान अर्जित किए गए संस्कार और ज्ञान जीवनभर मार्गदर्शन करते हैं। विद्यार्थी जीवन केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण काल होता है। यदि इस समय का सदुपयोग किया जाए तो न केवल व्यक्तिगत बल्कि समाज और राष्ट्र का भविष्य भी उज्ज्वल बनाया जा सकता है।
उप मुख्य सचेतक ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेश भर में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आम जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आग्रह किया कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस प्रशासन को दें तथा बच्चों को इस सामाजिक बुराई से दूर रखें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषु समयाल ने मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ नशे के ऊपर नाटक प्रस्तुत किए । इस अवसर पर मुख्यातिथि ने शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
उन्होंने स्कूल की चार दिवारी तथा मंच बनवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने को कहा और इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानाचार्य द्वारा रखी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया।
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए असहाय बच्चों की मदद के लिए सराहनीय पहल की। जिन बच्चों के माता-पिता कुछ समय पहले स्वर्ग सिधार गए थे, ऐसे कठिन समय में विधायक ने आगे बढ़कर सहयोग का हाथ बढ़ाया।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने रेहलू गांव की बच्ची चांदनी और उसके भाई आनंब को उनकी दादी के पास अपनी ओर से 11,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, ताकि कोई भी बच्चा अभाव में शिक्षा और जीवन की मूल आवश्यकताओं से वंचित न रहे।
कार्यक्रम ने ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा, पूर्व चेयरमैन कर्ण परमार, कुलभूषण चैहान, पूर्व प्रधान रेहलू करन परमार, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, एसएमसी प्रधान राज कुमारी, प्रधान रेहलू सीमा देवी, मधु बाला, अनीता धीमान, शकीला परमार, हेमराज, एससी जल शक्ति विभाग विशाल जसवाल, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अमित शर्मा, बीडीओ रैत कमल जीत गुप्ता, एसडीओ जल शक्ति विभाग रजाक मोहम्मद, एसडीओ लोक निर्माण विभाग विपुल पुंज, आरओ शाहपुर अमित शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।