धर्मशाला-23 दिसंबर 2025- पीएनबी आरसेटी, धर्मशाला में डोमेन स्किल ट्रेनर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का दो दिवसीय आयोजन 23 दिसंबर 2025 को मुख्य अतिथि श्री हेमराज बैरवा, आईएएस, उपायुक्त, कांगड़ा जिला द्वारा विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में श्री बैरवा ने आरसेटी योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्टार्ट-अप आधारित कार्यक्रमों पर विशेष जोर देते हुए प्रशिक्षकों को बड़े स्तर पर अपने उद्यम प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने आरसेटी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

इस सर्टिफिकेशन कार्यक्रम में कृषि, हथकरघा एवं हस्तशिल्प, ब्यूटी एवं वेलनेस, परिधान, रत्न एवं आभूषण निर्माण, पर्यटन, आतिथ्य एवं खाद्य प्रसंस्करण जैसे विभिन्न क्षेत्रों से डोमेन स्किल ट्रेनरों ने सक्रिय भागीदारी की। इस पहल का उद्देश्य डोमेन विशेषज्ञता, आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियों तथा राष्ट्रीय कौशल विकास मानकों के अनुपालन को सुदृढ़ करना है। प्रतिभागियों द्वारा अपनी-अपनी सफलता कहानियाँ भी साझा की गईं, जिससे आपसी सीख और अनुभवों का आदान-प्रदान हुआ।

इस कार्यक्रम की मेजबानी डॉ. अंबिका साहू, राज्य नियंत्रक, आरसेटी, हिमाचल प्रदेश द्वारा पीएनबी आरसेटी, धर्मशाला में की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान श्री संजय धर, उप महाप्रबंधक (डीजीएम), पंजाब नेशनल बैंक ने भी प्रतिभागियों से संवाद किया तथा इस सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के महत्व और प्रभाव पर प्रकाश डाला।

पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मदन लाल, निदेशक, पीएनबी आरसेटी कांगड़ा (धर्मशाला) द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने समन्वय, लॉजिस्टिक्स एवं सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया।

डोमेन स्किल ट्रेनर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम प्रशिक्षण की गुणवत्ता, मानकीकरण तथा रोजगारपरक परिणामों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने तथा प्रशिक्षकों को उद्योग-अनुरूप एवं प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करने में सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।