चण्डीगढ़, 39.12.25- : कल्याण संतोष चैरिटेबल सोसाइटी, चण्डीगढ़ और यूनिवर्सल इवेंट प्लैनर के संयुक्त तत्वावधान में महाकुंभ सेशन-2 का आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी में किया गया, जिसमें लगभग 70 प्रतिभागी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के अध्यक्ष संजीव चड्ढा रहे। विशिष्ट अतिथियों में विभूति शर्मा, डॉ. संजीव चौहान, डॉ. शिनू, शमशेर ठाकुर, वंदना शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एलडी शर्मा, नछतर सिंह, हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर और आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज सोहल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रायोजक बलराज इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह का विशेष सहयोग रहा। सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में प्रसिद्ध निर्देशक एवं अभिनेता विकास बाली तथा मशहूर मॉडल इश्विंदर ने शिरकत की। मीडिया पार्टनर के रूप में डॉ. सत्यम नागपाल एवं गौरव उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रसिद्ध एंकर एलेक्स ने किया जबकि विशिष्ट अतिथियों में कृष्ण गर्ग तथा दिनेश सरदाना आदि भी उपस्थित रहे।
महाकुंभ सेशन-2 में जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में नव्या गोयल प्रथम, हेजल द्वितीय व सात्विक तृतीय रहे जबकि जूनियर बॉयज कैटेगरी में केशव प्रथम, याना द्वितीय व वैष्णवी तृतीय, सीनियर कैटेगरी में डॉ. वरुण खन्ना प्रथम, मॉडल डायमंड मेमोरी द्वितीय व नीलाक्षी तृतीय रहे।
डुएट कैटेगरी में मन्नत एवं सीरत विजेता घोषित किए गए। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र, मेडल तथा नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
आयोजक एवं कल्याण संतोष चैरिटेबल सोसाइटी, चंडीगढ़ की अध्यक्ष सीमा ठाकुर ने कहा कि संस्था आगे भी बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए ऐसा मंच उपलब्ध कराती रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, प्रायोजकों, मीडिया पार्टनर्स, टीम सदस्यों तथा अभिभावकों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।