राजमहल मंडी स्थित कैंप कार्यालय 1 जनवरी 2026 से अस्थायी रूप से बंदमंडी, 30 दिसम्बर।
MANDI, 30.12.25-राजमहल मंडी परिसर में रेनोवेशन कार्य किए जाने के कारण वहां स्थित लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कैंप कार्यालय 1 जनवरी 2026 से अस्थायी रूप से बंद रहेगा। कार्यालय सचिव, कैंप कार्यालय लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि रेनोवेशन कार्य के चलते परिसर को 31 दिसम्बर को खाली किया जा रहा है। एस्टेट मैनेजर, राजमहल मंडी द्वारा परिसर के रेनोवेशन के लिए इसे खाली करने संबंधी आग्रह के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि कैंप कार्यालय तब तक बंद रहेगा, जब तक नए परिसर को अंतिम रूप नहीं दिया जाता।
============================================
आरसेटी ने 27 महिलाओं को दी जूट के उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग
हमीरपुर 30 दिसंबर। मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में 27 महिलाओं को जूट के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए आरसेटी अल्प अवधि के प्रशिक्षण कोर्स संचालित करता है। इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाओं को अपने उद्यम चलाने चाहिए। इससे वे अपने परिवार की आय में अच्छा योगदान दे सकती हैं। नीरज कुमार आनंद ने महिलाओं को पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं और पेंशन एवं बीमा से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह भी दी।
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शिविर के मूल्यांकनकर्ता रविंद्र शर्मा और हरबंस लाल, फैकल्टी मैंबर विनय चौहान तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
==================================
भोरंज में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 3 को
हमीरपुर 30 दिसंबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 3 जनवरी को सुबह साढे दस बजे उप रोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 23 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
===================================
भोरंज में इस बार 12 को धूमधाम से मनाया जाएगा लोहड़ी उत्सव
भोरंज 30 दिसंबर। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि भोरंज में इस बार भी लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 12 जनवरी की शाम को मनाए जाने वाले लोहड़ी उत्सव में स्थानीय विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
एसडीएम ने बताया कि उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा इस आयोजन के संबंध में 27 दिसंबर को हुई बैठक में विधायक द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह समारोह लोहड़ी से एक दिन पहले मनाया जाएगा, ताकि सभी अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय निवासी अगले दिन अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों के साथ भी लोहड़ी मना सकें।
शशिपाल शर्मा ने कहा कि समारोह के लिए मंच निर्माण, साज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, निमंत्रण कार्ड और स्मारिका के प्रकाशन एवं वितरण, पुलिस कर्मचारियों की तैनाती, पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को लोहड़ी उत्सव की तैयारियां शुरू करने तथा आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
============================================
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सिखाई बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग की प्रक्रिया
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन डीपीओ अनिल कुमार ने किया मागदर्शन
भोरंज 30 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ विषय पर यहां आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
दूसरे दिन के प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने की। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील कुमार, खंड समन्वयक अक्षय महाजन, पर्यवेक्षक रवि कुमार, सुनील नड्डा, वृत्त पर्यवेक्षक आशा रानी, सरोज देवी, अंजना शर्मा, कुंता राणा तथा सुनीता धीमान भी उपस्थित रहीं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्वयं ग्रोथ मॉनिटरिंग करके दिखाते हुए बच्चों की लंबाई एवं वजन मापने की सही प्रक्रिया, ग्रोथ चार्ट की प्रविष्टि तथा अनीमिया से ग्रस्त बच्चों की पहचान और उनमें सुधार के उपायों को व्यावहारिक रूप से समझाया।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य विषय ‘नवचेतना एवं आधारशिला’ के अंतर्गत बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास पर विशेष जोर देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान भी किया गया।
प्रशिक्षण में पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग पर भी चर्चा की गई, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आने वाली तकनीकी समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं भाग ले रही हैं। अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को आंगनवाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से लागू कर बच्चों के पोषण एवं विकास को सुदृढ़ बनाएं।
===========================
सोलन दिनांक 30.12.2025
एग्रीस्टैक में किसानों का पंजीकरण बनाएगा उनकी डिजिटल पहचान
कृषि को आधुनिक व प्रभावी बनाने के लिए कृषि विभाग एग्रीस्टैक में किसानों का पंजीकरण करवा रहा है। यह जानकारी उप निदेशक कृषि डॉ. देव राज कश्यप ने दी।
उप निदेशक ने कहा कि एग्रीस्टैक एक डिजिटल इकोसिस्टम का आधार है। यह सिस्टम किसानों का पूरा डाटाबेस (भूमि, आय व ऋण) तैयार करता है। इससे किसानों की पहुंच सीधे बाज़ार तक, योजनाओं का त्वरित लाभ मिलने, फसल प्रबंधन, पारदर्शिता व बेहतर डिजिटल पहचान व सशक्त राष्ट्रीय डिजिटल पहचान बनेगी ताकि किसानों की आय बढ़ सके।
डॉ. देव राज कश्यप ने कहा कि एग्रीस्टैक में पंजीकरण के लिए किसानों का आधार कार्ड व इससे जुड़ा फोन नंबर तथा जमाबंदी नंबर की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि किसान जनसेवा केंद्र (सी.एस.सी.) या किसान मित्र केंद्र में जाकर निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण पर होने वाला व्यय सरकार वहन करेगी।
उन्होंने सभी किसानों व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े परिवारों से आग्रह किया कि एग्रीस्टैक में अपना पंजीकरण करवाएं ताकि समय व पात्रता के आधार पर सभी लाभान्वित हो सकें।
==========================================
कांगड़ा वैली कार्निवाल, आठवां दिन पर गैरी संधू होंगे विशेष आकर्षण
31 दिसम्बर को लोकल कांगड़ी एवं गदîाली नाइट का भव्य आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया होंगे मुख्य अतिथि
धर्मशाला, 30 दिसम्बर: कांगड़ा वैली कार्निवाल-2025 के आठवें एवं अंतिम दिन बुधवार, 31 दिसम्बर को स्थानीय लोक-संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित लोकल कांगड़ी एवं गदîाली नाइट का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सायं 5ः00 बजे से आरंभ होगा, जिसमें कांगड़ा घाटी की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को मंच प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति में कार्निवाल के आठ दिवसीय आयोजन का भव्य समापन होगा।
कार्यक्रम के दौरान कांगड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों की पारंपरिक लोकनृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें कांगड़ी और गदîाली संस्कृति की विशिष्ट झलक देखने को मिलेगी। पारंपरिक वेशभूषा, लोकधुनों और रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, जिससे दर्शकों को हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को नजदीक से देखने और अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
विशेष प्रस्तुतियों के अंतर्गत दिन में महिला मंडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जो ग्रामीण महिलाओं की सांस्कृतिक सहभागिता और सशक्तिकरण का प्रतीक होगी।
उपायुक्त ने बताया कि पंजाबी गायक गैरी संधू इस आठवीं संध्या पर विशेष आकर्षण होंगे। इसके अलावा ईशांत भारद्वाज, निशा पंडित और संजीव दीक्षित अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण मिस एवं मिसेज कांगड़ा वैली कार्निवाल प्रतियोगिता फाइनल भी रहेगा, जिसमें प्रतिभागी आत्मविश्वास, संस्कृति और व्यक्तित्व का सुंदर संगम प्रस्तुत करेंगी।
इस अवसर पर विशाल नाटी का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1000 से अधिक महिलाएं एक साथ नाटी नृत्य प्रस्तुत करेंगी। यह भव्य नाटी कांगड़ा घाटी की लोक संस्कृति, सामूहिक सहभागिता और महिला सशक्तिकरण का सशक्त प्रतीक होगी तथा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनेगी।