चण्डीगढ़, 30.12.25- : सेक्टर-35-सी, मार्केट की में बिगेस्ट मेगा शॉपिंग कार्निवल आयोजित किया गया जिसके तहत 101 गिफ्ट आइटम्स, जिनमें 3 होन्डा अमेज़ कारें व 14 ईवी टू व्हीलर्स, फ्रिज, माइक्रोवेव, एलईडी एवं वाशिंग मशीन आदि सामान शामिल थे, के ड्रॉ निकाले गए। ये सारा प्रोग्राम लाईव टेलीकॉस्ट भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने विजेताओं को किए गिफ्ट प्रदान किए व उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हर मार्किट द्वारा किये जाने चाहिए ताकि व्यापार को प्रोत्साहन के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी फायदा पहुंचे।

थे जबकि सीबीएम के चेयरमैन स. चरनजीव सिंह व जनरल सेक्रेटरी बलविन्दर सिंह एवं अन्य सदस्यगण के साथ साथ मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर-35, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष स. मोहिन्द्र बरेटा, पुरुषोत्तम, चरनजीत सिंह सेठी, गौरव, गोपाल एवं जैन आदि मौजूद रहे।