BILASPUR-30.12.25-
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर गंभीरता से अमल सुनिश्चित करे प्रशासन: उपायुक्त राहुल कुमार
जिला मुख्यालय बिलासपुर के बचत भवन में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, सहायक उपायुक्त राजकुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश बंसल, रेड क्रॉस सोसाइटी के अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक सभा के अध्यक्ष डॉ जे एन मिश्रा, महासचिव मस्तराम वर्मा, संरक्षक ओपी गर्ग, सदस्य राजपाल शरीन, राजकुमार, शशि बाला, कांता शर्मा, रक्षा टाडू, सुशील पुंडीर, रमेश नड्डा, नवल किशोर, बी डी ठाकुर, कृष्ण लाल ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, शहजाद सिंह चौहान, जगन्नाथ गौतम सहित अन्य सदस्यों ने भी बैठक में भाग लिया।
बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर द्वारा उपायुक्त के समक्ष शहर से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याएं रखी गईं। इनमें पार्किंग निर्माण, पैदलपथ की व्यवस्था, शहर में नालियों की नियमित सफाई, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष चिकित्सा पर्ची की सुविधा, एम्स अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था, कोलडैम से जल आपूर्ति, शहर में घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या, स्विमिंग पूल से संबंधित विषय, कॉलेज चौक रघुनाथपुर में ओवरहेड पुल निर्माण तथा ज़ेबरा क्रॉसिंग, फोरलेन पर रैन शेल्टर का निर्माण, शहर में शौचालय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, एम्स अस्पताल के मुख्य गेट के सामने पड़े मिट्टी के ढेर एवं अन्य मलबे को हटाना तथा बस स्टैंड से मंडी बुराड़ी पुल तक ई टैक्सी चलाने जैसी मांगें प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
उपायुक्त राहुल कुमार ने वरिष्ठ नागरिक सभा द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक बिंदु पर गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को 15 दिनों के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि वरिष्ठ नागरिक सभा द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर ठोस और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इनसे जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
========================================
2 जनवरी को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में दिव्यांगजनों का होगा चिकित्सा परीक्षण
बिलासपुर, 30 दिसम्बरः जिला बिलासपुर में दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आगामी 2 जनवरी, 2026 को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी शिविर आयोजन के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. शशि दत्त शर्मा ने जिला मेडिकल डिसएबिलिटी बोर्ड का गठन किया है।
इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस बोर्ड में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं अधिकारियों को नामित किया गया है, जिनमें शिशु रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ तथा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह शिविर 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अंतिम लाभार्थी के परीक्षण तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षण का स्थान कक्ष संख्या-203, न्यू ओपीडी कॉम्प्लेक्स, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रहेगा। उन्होंने सभी संबंधित लाभार्थियों से सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि व समयानुसार शिविर में शामिल होने का आहवान किया है।
========================================
बिलासपुर शहर के आसपास के क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
बिलासपुर 30 दिसंबर सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल-2 रविन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसम्बर को बिजली की लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते डियारा अनुभाग के साथ लगते कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रुप से बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर के डियारा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र दनोह, धमना, कोसरियां, वाटर टैंक, डिग्री कॉलेज तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रुप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम पर निर्भर रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
===============================================
यूको आरसेटी बिलासपुर में सम्पन्न हुआ ब्यूटी पार्लर मैनेजमैंट का 35 दिवसीय प्रशिक्षण
बिलासपुर, 30 दिसम्बर: यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के माध्यम से बिलासपुर जिला में ब्यूटी पार्लर मैनेजमैंट का 35 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में 33 महिलाओं ने भाग लिया।
संस्थान के निदेशक अजय कुमार शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है तथा जिला के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए कई गतिविधिओं में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है। अब तक जिला में बहुत से युवाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 50 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन…