चण्डीगढ़, 31.12.25- : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, सेक्टर 26, चण्डीगढ़ के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने फ़तेहगढ़ साहिब की यात्रा की। यह यात्रा कॉलेज की गुरमत विचार सभा द्वारा छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी जी की शहादत को स्मरण करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की गई थी। फतेहगढ़ साहिब में कॉलेज के विद्यार्थियों ने शहीदी सभा में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशों और सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूक करना था। प्रिंसिपल डॉ. जसविंदर सिंह ने गुरमत विचार सभा की कोऑर्डिनेटर डॉ. सुखजिंदर कौर, सुश्री दीक्षा और अमरिंदर सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य इस बेमिसाल कुर्बानी को याद करना था, वहीं समकालीन समाज में प्रचलित सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता पैदा करना शहीदों को सच्ची और सार्थक श्रद्धांजलि अर्पित करना है, जो सिख मूल्यों की सच्ची भावना को दर्शाता है।