हिसार,02.01.26- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अग्रवाल सेवा समिति द्वारा 30 वां विशाल वार्षिक उत्सव की तैयारी पर विचार किया गया।

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री अग्रवाल सेवा समिति का विशाल वार्षिक उत्सव 4 जनवरी को महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। जिसमें भारी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधि परिवार सहित भाग लेंगे। उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति, हरियाणवी व पंजाबी गीत का भव्य कार्यक्रम होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि श्री अग्रवाल सेवा समिति 30 साल से सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी हुई है। श्री अग्रवाल सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद परिवारों को हर महीने राशन वितरण किया जाता है और जरूरतमंद कन्याओं की शादी में सहयोग किया जा रहा है। जरूरतमंद परिवार को रहने के लिए मकान का किराया व स्कूलों में बच्चों की फीस में सहायता राशि दी जाती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि वार्षिक उत्सव में भी 4 जनवरी को जरूरतमंद परिवारों को कंबल, दाल-चावल, तेल, रबड़ी, गजक, चीनी, बैग आदि सामान वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर समिति के प्रधान शिव कुमार गोयल, संरक्षक वेद प्रकाश बंसल, महासचिव राजीव सिंगला, उप प्रधान सुरेश गर्ग, कार्यक्रम प्रभारी नरेश बंसल, सतेंद्र गोयल व सुरेंद्र सिंगला, उप प्रधान प्रवीण बंसल, सचिव अमित गुप्ता, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, अग्रोहा धाम निर्माण समिति के संयोजक ऋषि राज गर्ग, राम अवतार सिंगल, मंडी उप प्रधान बजरंग असरावां, हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, राम अवतार सिंगला, हनुमान गर्ग, निरंजन गर्ग, आशीष जैन आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।