चण्डीगढ़, 02.01.06 : जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ की ओर से नए साल के पहले दिन सेक्टर 22 में चाय और ब्रेड पकोड़े का लंगर लगाया गया जिसमें शहर की तीनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने लंगर बरतने की सेवा की। संस्था के वाइस प्रेसिडेंट सुनील शर्मा ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन, कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष एचएस लक्की व आप पार्टी के नेता एवं एरिया पार्षद दमनप्रीत बादल ने लंगर सेवा में बढ़-चढ़ कर सेवा कार्य में हाथ बंटाया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने लंगर का आनंद लिया। इस मौके पर जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अमित सिंगला और प्रेसिडेंट अश्विनी सिंगल भी उपस्थित रहे।