भोरंज में 12 को रहेगी लोहड़ी उत्सव की धूम, स्टार कलाकार अनुज शर्मा होंगे मुख्य आकर्षण

भोरंज 09 जनवरी। उपमंडल मुख्यालय भोरंज में इस बार भी लोहड़ी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी की शाम को आयोजित किए जाने वाले इस उत्सव में स्थानीय विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश के स्टार कलाकार एवं इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा होंगे। इनके अलावा स्थानीय लोक कलाकारों, महिला मंडलों और शिक्षण संस्थानों के सांस्कृतिक दलों को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के दौरान पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। सम्मू ताल, सरकाघाट रोड, तरक्वाड़ी रोड और अन्य स्थानों पर पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह चिह्नित की जा रही है।
एसडीएम ने सांस्कृतिक संध्या में आने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे पार्किंग, यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों का सहयोग करें तथा सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें, ताकि इस उत्सव का सफलतापूर्वक एवं धूमधाम के साथ आयोजन किया जा सके।

==========================================

दुबई में 100 फैक्ट्री सहायक पदों के लिए भर्ती

एचपीएसईडीसी के माध्यम से किंगस्टन होल्डिंग कम्पनी में रोजगार अवसर

मंडी, 9 जनवरी। विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए दुबई में रोजगार का अवसर है। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी), शिमला के माध्यम से किंगस्टन होल्डिंग कम्पनी, दुबई में फैक्ट्री सहायक/सामान्य सहायक के 100 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी, अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए मासिक वेतन 1375 दिरहम निर्धारित किया गया है, जिसमें 1075 दिरहम मूल वेतन तथा प्रतिदिन लगभग तीन घंटे ओवरटाइम के रूप में लगभग 300 दिरहम शामिल हैं। यह राशि भारतीय मुद्रा में लगभग 33,600 रुपये प्रतिमाह के बराबर है।

उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कम्पनी द्वारा मुफ्त आवास, कम्पनी की नीति के अनुसार चिकित्सा बीमा, प्रत्येक दो वर्ष में एक बार हवाई टिकट तथा दुबई श्रम कानून के अनुसार ग्रेच्युटी सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार (फ्रेशर अथवा अनुभवी) आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है। आवेदकों की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

इच्छुक उम्मीदवारों को https://forms.gle/u5X4D7x4xMrAVMeK6 लिंक पर उपलब्ध गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वैध पासपोर्ट के बिना उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा केवल वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो विदेश यात्रा करने और एक माह के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के इच्छुक हों। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपये लेवी शुल्क तथा 1,500 रुपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905-235508 पर संपर्क किया जा सकता है।

=================================================

फरवरी को होगी नवोदय विद्यालय की पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा
प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड
चम्बा, 9 जनवरी -प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, सरोल विक्रम सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा (एलईएसटी) कक्षा 9वीं एवं 11वीं, सत्र 2026-27 के लिए आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।पंजीकृत विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह चयन परीक्षा 7 फरवरी 2026 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे तथा परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेल्प डेस्क के प्रभारी गौरव शर्मा से संपर्क किया जा सकता है। उनका संपर्क नंबर 9416197137 एवं 8894294869 है। यदि किसी विद्यार्थी को प्रवेश पत्र का प्रिंट प्राप्त करना हो, तो वह पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, सरोल, चंबा में आकर भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय समिति विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अपील करती है कि वे समय रहते प्रवेश पत्र डाउनलोड करें, परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले उपस्थित हों तथा प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
==============================================
सोलन -दिनांक 09.01.2026

21 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 15 जनवरी को

मैसर्ज़ ईपीएल प्रा. लि. नालागढ़ में 10 पद तथा मैसर्ज़ एक्वा विटो लेबोरेटरीज बद्दी में 11 पदों पर भर्ती के लिए 15 जनवरी, 2026 को उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, आईटीआई मकेनिकल, डिप्लोमा मकेनिकल, बी.फार्मा, ग्रेजुएट व आयु 19 से 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
जगदीश कुमार ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रामण पत्रों एवं दस्तावेज़ों सहित उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में 15 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 82199-71112 पर सम्पर्क कर सकते हैं।