चण्डीगढ़, 15.01.26- : राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग, हरियाणा, औद्योगिक क्षेत्र, राम दरबार,फेस 2 चण्डीगढ़ के सर्व कर्मचारियों के द्वारा कार्यस्थल में भगवान भोले नाथ मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस पर सुबह हवन-यज्ञ और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता सत्य प्रकाश परमार एवं उनकी धर्मपत्नी राजेश कुमारी के द्वारा हवन-यज्ञ कार्यक्रम हुआ जिसमें सेवा अभियंता दिनेश कुमार अनुभाग अधिकारी गुरप्रीत ढिल्लों, मेवा सिंह सुपरवाइजर, चालक संघ महासचिव जुगल किशोर सहित मेंबर्स कप्तान सिंह चहल, विजेंदर तोमर, चाँद सिंह, सुरिंदर, दीपक, नवीन मलिक, जितेंद्र भटी, संदीप ढांडा, संजय सिंह, सतीश मकरौली, जुगप्रीत, पूर्व सुपरवाइजर सुरेश दूहन, राजबीर, रामफल, जयबीर, कार्यवाहक अधीक्षक प्रदीप कुमार, मनमोहन, मंजीत, संदीप, सतीश यादव लेखाकार, अनिता, नितिका, संजू, सुरक्षा दस्ता इंचार्ज सुशील कुमार, अंकित राणा, अमर सिंह, गुरजंट सिंह, सुरेंद्र, पाली राम हेड मैकेनिक, एसपीए ढांडा एवं सनातन धर्म गणमान्य समाजसेवी बंधुओं के साथ राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के समस्त अधिकारी एवम कर्मचारी,मौजूद रहे

इस अवसर पर चालक दल के प्रधान तेजराम ने बताया की चालक दल के कर्मचारियों द्वारा 500 स्टील प्लेट भंडारा के लिए मन्दिर को दान सवरूप भेंट की गई।