चण्डीगढ़-30.10.23- : चण्डीगढ़ की एनजीओ वीमेन केयर फॉउंडेशन, जो पिछले कई सालों से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जुटी हुई है, ने करवा चौथ के उपलक्ष्य में एक प्री-करवा सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जरूरतमंद महिलाओं को निश्शुल्क नेल आर्ट व मेहंदी लगाई जा रही है। वीमेन केयर फॉउंडेशन, चण्डीगढ़ की संचालिका सोनिया जैस्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका मकसद इस कार्यक्रम के जरिए जरूरतमंदों के चेहरे पर हंसी लाना व जीवन में खुशियां भरना है। उन्होंने कहा कि करवा का त्यौहार हर महिला के जीवन में बेहद अहम स्थान रखता है। इसलिए उन्होंने इस अवसर पर अपनी संस्था के बैनर तले वीआर पंजाब के सहयोग से वंचित तबके की महिलाओं को निश्शुल्क नेल आर्ट व मेहंदी रचाने के लिए ये आयोजन-प्रयोजन किया है व इसका लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं आ रहीं हैं और उनकी ख़ुशी एवं उत्साह देखकर मन को बेहद सकून मिल रहा है। ये अभियान 31 अक्तूबर को भी जारी रहेगा।

इस सफल कार्यक्रम के बाद वे महिलाओं के कल्याणार्थ समय-समय पर और भी कार्यक्रम आयोजित करेंगी व महिलाओं को रोजगार दिलाने से लेकर उनकी घरेलू एवं अन्य दिक्कतें परेशानियां हल कराने का प्रयास करेंगी तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें मुफ्त डॉक्टर अथवा वकीलों के परामर्श की सुविधा भी प्रदान करवाएंगी।