चण्डीगढ़, 18.01.26- : पौड़ी गढ़वाल इड़ियाकोट भ्रातृ संगठन, चंडीगढ़ ने आज यहाँ गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समाहरोह का आयोजन किया l बीते दिनों विक्रम सिंह बिष्ट प्रधान, अनूप रावत वरिष्ठ उप प्रधान, तेजपाल रावत उप प्रधान व अशोक वर्धन सिंह बिष्ट महासचिव निर्विरोध चुने गए थेल इन्हें आज पूर्व डिप्टी मेयर गुरबक्श रावत ने शपथ दिलाई l इस अवसर पर रामायण सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया l
शपथ लेने वालों में अन्य सदस्य हरपाल सिंह नेगी सचिव, जितेंद्र नेगी वित्त सचिव, कल्याण सिंह नेगी, कोष निरीक्षक, जसवंत सिंह रावत सांस्कृतिक सचिव, मनोज सिंह रावत प्रेस सचिव, प्रीतम सिंह गोसाई, डबल सिंह बिस्ट, जसपाल रावत, सुरेंद्र सिंह नेगी एवं संदीप राणा संगठन सचिव थे l नवनियुक्त प्रधान ने उपस्थित सभी गढ़ समाज के लोगों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया की पौड़ी गढ़वाल इड़ियाकोट भ्रातृ संगठन उत्तराखंड समाज के उथान के लिए कार्य करता रहेगा l