चण्डीगढ़, 18.01.26- : “साथ मिलकर हम भूख के खिलाफ लड़ सकते हैं और ज़रूरतमंदों को भोजन देकर एक बेहतर कल का निर्माण कर सकते हैं” — इसी संकल्प के साथ लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ रेडियंस द्वारा रिलीव हंगर प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। यह सेवा प्रोजेक्ट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच), सेक्टर-32 में संपन्न हुआ।यह आयोजन प्रेरणादायी थीम “थोड़ा-सा सहयोग किसी के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है” के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर 540 जरूरतमंद लोगों को माता मनसा देवी का पौष्टिक भोजन एवं मीठे व्यंजन परोसे गए।

कार्यक्रम में संस्था के चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लॉयन एडवोकेट करन एस. गिल, चार्टर सेक्रेटरी लॉयन सीए धीरज कुमार, चार्टर ट्रेज़रर लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता के साथ-साथ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लॉयन गुरमेल सिंह, लॉयन राजवीर जस्सल, लॉयन भगवान दास घावरी, लॉयन परवीन कुमार, लॉयन वीणा गिल, लॉयन रश्मि महाजन, लॉयन सुनीता जस्सल, लॉयन पुनीत महाजन, लॉयन वनीता महाजन तथा हरप्रीत सिमिरन विशेष रूप से उपस्थित रहे।