जन्माष्टमी ग्राउंड में उत्तराखंड भ्रातृ संगठन 25 को मनाएगा बाल कृष्ण का जन्मदिन

चण्डीगढ़, 25.08.24 : उत्तराखंड भ्रातृ संगठन दरिया 25 अगस्त शाम 8 बजे से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव गढ़वाल कॉलोनी, गली नंबर 11, जन्माष्टमी ग्राउंड में हर साल की भांति इस बार भगवान श्रीकृष्ण जन्म के रूप में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा और 26 अगस्त को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के प्रधान सुनील पंत ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमति बिमला दूबे, पार्षद, नगर निगम एवं पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दूबे होंगे जबकि गढवाल सभा के प्रधान शंकर सिंह पँवार, हरीश चंद्र शर्मा, प्रधान, गढवाल सभा, पंचकूला, धर्मपाल रावत, प्रधान, उतराखण्ड युवा मंच, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, पूर्व सरपंच, ग्राम दरिया, धरमिंदर सिंह सैणी, पार्षद, नगर निगम, बलजीत सिंह सिधू, पूर्व वरिष्ठ प्रधान, भाजपा मंडल ,चडीगढ, सतीश शुक्ला, मण्डल प्रधान, वार्ड न 9, समाजसेवी भूपिंदर शर्मा व वरुण शर्मा अति विश्ष्ठि अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

[ 97801 41514 ]

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में 25 से शुरू होगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह

चण्डीगढ़, 25.08.24 : सेक्टर 29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में 25 अगस्त दिन रविवार दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह शुरू होगा जिसमें पहले दिन नरेंदर रावत (पंचकूला) सांय छह बजे से रात्रि 9 बजे तक कथा एवं संकीर्तन होगा व तत्पश्चात आरती एवं भंडारा होगा जबकि 26 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पंडित मनोहर लाल शर्मा व पंडित राम नारायण भागवत कथा करेंगे तत्पश्चात दोपहर 12 बजे तक महिला संकीर्तन होगा और रात्रि 9 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक नरेंदर रावत (पंचकूला) व जरनैल सिंह (माजरी) भागवत कथा करेंगे तथा कथा समापन पर आरती एवं अटूट भंडारा बरताया जाएगा।

[ 92165 15005 ]

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

श्री कृष्ण जन्माष्टमी : श्री सनातन धर्म मंदिर 27 में 25 से शुरू होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम

चण्डीगढ़, 25.08.24 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 27 में तीन दिवसीय कार्यक्रम 25 से शुरू होंगे। मंदिर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को भाव रसिका सीमा जी (बरसाने से), 26 अगस्त को श्री कृष्ण प्रिय अलका गोयल जी (दिल्ली से) व 27 अगस्त को हितशरण अतुल कृष्ण शास्त्री जी ( श्री वृन्दावन धाम से) प्रतिदिन सांय 7 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या होगी।

[ 98140 35506 ]

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++

श्री साईं धाम में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर होगा विशेष आयोजन

साईं विशाल दास करेंगे कृष्ण भजन गायन

चण्डीगढ़ : श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सेक्टर 29 में श्री साईं धाम में भी विशेष आयोजन की तैयारी की गई है। मंदिर कमेटी द्वारा मशहूर भजन गायक साईं विशाल दास को इस अवसर पर कृष्ण भजन गायन के लिए आमंत्रित किया गया है। ये कार्यक्रम 26 अगस्त को रात्रि 8-30 बजे से आरम्भ होकर मध्यरात्रि तक चलेगा। इसी दौरान साईं का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा।

[ 82839 24811 ]

+++++++++++++++++++++++++++++++++++

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण झूला होगा विशेष कार्यक्रम : जय सिंह डोगरा

चण्डीगढ़, 25.08.24 : श्री सन्तोषी सेवा मंडल, बापूधाम में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मन्दिर परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंडल के महासचिव श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मन्दिर परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंडल के महासचिव जय सिंह डोगरा ने बताया कि मन्दिर में सुबह आरती के बाद कृष्ण झूला डाला जाएगा।ने बताया कि मंदिर में सुबह आरती के बाद कृष्ण झूला डाला जाएगा। सारा दिन पूजा अर्चना होगी और रात्रि को 9 बजे से 12 बजे तक संतोषी सेवा मण्डल व संतोषी महिला मंडल द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। मंदिर के प्रधान भगत श्री खरोंटू मल और संयोजिका श्रीमती कला देवी भजन गायन करेंगे।