बंग भवन में बाल गोपाल के जन्म से लेकर उनकी झूलन यात्रा को दिखाया

चण्डीगढ़, 28.08.24- : सेक्टर 35 स्थित बंग भवन में जन्माष्टमी महोत्सव के तहत पुरोहित सुनिल चेटर्जी और दीपक ठाकुर द्वारा सेटअप बनाया। इसमें दोनों ने मिलकर बाल गोपाल के जन्म से लेकर उनकी झूलन यात्रा को दिखाया। पहले भगवान की पूजा अर्चना की और फिर उन्हें झूले में विराजमान कराया ताकि श्रद्धालु उनके भाव स्वरूप का दर्शन कर सके।

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

खेड़ा शिव मंदिर में कान्हा जी के जन्म पर भव्य उत्सव का आयोजन किया

चण्डीगढ़, 28.08.24- : सेक्टर 28 स्थित खेड़ा शिव मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा जी के जन्म पर भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सामूहिक अभिषेक के बाद पूजा अर्चना कर भोग प्रसाद बांटा गया।