आचार्य श्रीनिवासाचार्य और पंडित तुकाराम ने श्रद्धालुओं को राधा नाम की अहमियत बताई
आज के दिन राधा रानी के चरणों में कोई अपनी प्रेम की अरदास लेकर जाता है तो वह उसे खाली नहीं जाने देती
चण्डीगढ़, 12.09.24- : सेक्टर 29 के हाउसिंग बोर्ड एरिया में बुधवार शाम राधाष्टमी का उत्सव कीर्तन से मनाया गया। जय माता कीर्तन मंडली–29 की महिलाओं और माता मनसा देवी संस्कृत गुरुकुल के आचार्य संजीव और अनिल की संगत में ब्राह्मणों की मंडली ने मिलकर राधा नाम के साथ संकीर्तन किया। जन्मउत्सव के मौके आचार्य श्रीनिवासाचार्य और पंडित तुकाराम ने श्रद्धालुओं को राधा नाम की अहमियत बताई। और कहा, राधा जी का जन्म ही दोपहर में 12 बजे हुआ था। इसलिए उनका पहले पंचामृत से अभिषेक करके पूजा अर्चना कर भोग अर्पण किया जाता है। सिर्फ इसी दिन भक्तों तो राधा रानी के चरणों के दर्शन होते है। और उनके चरणों में अगर कोई भी श्रद्धालु भक्ति भाव से प्रेम की अरदास को अर्पण करता है तो वह उसे खाली नहीं जाने देती। उसे अपना आशीर्वाद देते हुए उनकी मदद जरूर करती हैं।