चण्डीगढ़, 19.09.24- : श्री विश्वकर्मा मंदिर, मनीमाजरा में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भक्तों ने अपने औजारों के साथ अपने आराध्य देव का पूजा महोत्सव मनाया। काफी तादाद में लोग भगवान विश्वकर्मा के दर्शनों के लिए पहुंचे। उत्सव की शुरुआत संस्था के प्रधान देवी लाल धीमान की अगुआई में अन्य मुख्य पदाधिकारियों नरेश कुमार धीमान, मदन लाल धीमान, सतपाल धीमान, पीआर राजल, सुभाष धीमान तथा मनीष आदि ने हवन करके भगवान विश्वकर्मा की आराधना की व उनके समक्ष नतमस्तक हुए। मुख्य अतिथि भूषण धीमान ने ज्योति प्रचंड की तथा मुख्य अतिथि रमेश धीमान ध्वजारोहण के लिए विशेष रूप से पहुंचे। इस अवसर पर राजपुरा से पधारे प्रख्यात भजन गायक गोपीनाथ कमल ने अपने मधुर भजनों द्वारा श्रोताओं को आनंदित किया। गुरु भक्ति के भजनों के माध्यम से उन्होंने समझाया कि गुरु की शरण में जाने से ज्ञान की प्राप्ति होगी और अज्ञानता का नाश होगा। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा विशाल भंडारा भी लगाया गया। भंडारे का शुभारंभ करतार चंद ने किया।