चण्डीगढ़ , 21.02.25-: पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) के बहुप्रतीक्षित वार्षिक स्पोर्ट्स फेस्ट अखाड़ा 5.0 का भव्य उद्घाटन बड़े जोश और उत्साह के साथ हुआ। इस आयोजन ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रतिभागियों के बीच खेल भावना और ऊर्जा का संचार किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ यूआईएलएस की निदेशक एवं मुख्य संरक्षक प्रो. डॉ. श्रुति बेदी ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. राकेश मलिक (खेल निदेशक) और संकाय समन्वयक प्रो. डॉ. वीरेंद्र नेगी मौजूद रहे। अपने संबोधन में प्रो. डॉ. श्रुति बेदी ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास विकसित करने का माध्यम हैं। उन्होंने छात्रों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रो. डॉ. वीरेंद्र नेगी ने आयोजन समिति की मेहनत की प्रशंसा की और अखाड़ा 5.0 को सफल बनाने में छात्रों के योगदान की सराहना की। वहीं, मुख्य अतिथि डॉ. राकेश मलिक ने प्रतिभागियों को खेल में जुनून और ईमानदारी बनाए रखने का संदेश दिया।

संकाय सदस्यों का अहम योगदान
इस आयोजन के सफल संचालन में कई संकाय सदस्यों ने सहयोग दिया। डॉ. नैंसी शर्मा, संजीव शर्मा, कृति, निकिता छाबड़ा, मनीका ए. चौधरी, मीना सिंह, डॉ. दीपक ठाकुर, अतंबीर कौर, सतिंदर सिंह, गरिमा नैय्यर, डॉ. पुरूषोत्तम, विजय कुमार और डॉ. विजयलक्ष्मी ने प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खेल प्रतियोगिताओं का रोमांचक आगाज़
अखाड़ा 5.0 में वॉलीबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल जैसे प्रमुख आउटडोर खेलों के साथ-साथ शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस जैसे इनडोर गेम्स का भी आयोजन हो रहा है। ये प्रतियोगिताएं विभिन्न संस्थानों के छात्रों की खेल प्रतिभा और उत्कृष्टता को प्रदर्शित कर रही हैं।

छात्र नेतृत्व में हुआ आयोजन
अखाड़ा 5.0 का आयोजन मेहराब सिंह गिल (अध्यक्ष, खेल समिति) के नेतृत्व में हुआ। संयोजक वैभव नागपाल और शैरी छिब्बर तथा सह-संयोजक अवजीत सोढ़ी और ईशान पंवार ने कार्यक्रम की योजना और सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई।

यूआईएलएस ने सभी छात्रों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों को इस रोमांचक उत्सव का हिस्सा बनने और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया। अखाड़ा 5.0 एक शानदार खेल आयोजन साबित हो रहा है, जो छात्रों के जोश और उत्साह को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।