*हरियाणा व राजस्थान रोडवेज के बीच मामला खत्म हो गया है : परिवहन मंत्री अनिल विज
*आम आदमी पार्टी पर मंत्री विज का तंज, बोले “ये लोग घर बैठे-बैठे ही गुब्बारे छोड़ते रहते हैं”
*अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने
चंडीगढ़/अम्बाला, 28 अक्टूबर।हरियाणा और राजस्थान रोडवेज के बीच चालान को लेकर हुए विवाद पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक मसला बन गया था मगर, हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच वो सेटल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मामला खत्म हो गया है।श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
आम आदमी पार्टी के आरोप कि अगर केजरीवाल को कुछ होता है तो उसका जिम्मेवार भाजपा होगी पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये लोग घर बैठ के ऐसे ही गुब्बारे छोड़ते रहते है। कोई कारण तो बताओं उसके बाद जवाब देगे।
दूसरों पर दोषारोपण करना यह आम आदमी पार्टी का चरित्र बन गया है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा पर लगाए गए आरोपों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दूसरों पर दोषारोपण करने से पहले अपनी असफलताओं को नहीं देखते यह आम आदमी पार्टी का चरित्र बन गया है। उन्होंने कहा आप की सरकार को दिल्ली में आए 10 साल हो गए क्यों यमुना साफ नहीं हुई, जो नाले यमुना में गिर रहे है। उन्होंने कहा जितनी यमुना दिल्ली में प्रवेश करने से पहले हरियाणा में बहती है उसका बीओडी चेक कर लो और दिल्ली में प्रवेश करने के बाद ओखला तक उसका पीओडी चेक कर लें पता चल जाएगा कि गंदगी कौन फला रहा है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली वालों की गंदगी हम थोड़ा साफ करेंगे।
उधर, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी बस स्टैंड पर रिपेयर के लिए लगभग 93 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दिलवाई गई है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना
वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निधान करने के दिशा-निर्देश दिए। अम्बाला छावनी निवासी महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर उसे प्रताड़ित करने एवं मारपीट के आरोप लगाए जिसपर मंत्री अनिल विज ने महेशनगर थाना पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार एक मच्छौंडा से आए युवक ने उसे सेना में भर्ती के नाम पर दो लाख रुपए ठगी की शिकायत की जिसपर मंत्री अनिल विज ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य समस्याओं को भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुना।
===================================
दीवाली पर बंद न हो स्ट्रीट लाइटें, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला नगर परिषद अधिकारियों को दी सख्त चेतावानी
कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले, “जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें तेजी से पूरा किया जाए तथा जिन विकास कार्यों के टेंडर हो चुके हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए”
अम्बाला छावनी में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ की रिव्यू मीटिंग
चंडीगढ़/अम्बाला, 28 अक्टूबर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज शाम अंबाला के विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद, अम्बाला सदर के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की और दिशा-निर्देश जारी किए।
श्री विज ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक के दौरान अम्बाला छावनी में विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें तेजी से पूरा किया जाए तथा जिन विकास कार्यों के टेंडर हो चुके हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए। दीवाली को लेकर उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि त्यौहार पर कहीं भी स्ट्रीट लाइट बंद न हो ऐसी व्यवस्था अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि संबंधित स्टाफ लगातार शाम के समय मुख्य मार्गों, कालोनियों में जाकर जांच करें कि स्ट्रीट लाइटें जली हो। उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित जो भी शिकायत आए उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
बैठक के दौरान नगर परिषद के प्रशासक सतिंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र, सचिव राजेश कुमार, एक्सईएन मनदीप सिंह के अलावा विभिन्न ब्रांच अधिकारी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी
समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। उन्होंने 12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण, कबाड़ी बाजार में गुडगुडिया नाले पर पुलिया, 12 क्रास रोड पर यादव धर्मशाला के निकट निर्माण कार्य, फायर ब्रिगेड स्टेशन का निर्माण, मल्टी लेवल पार्किंग में लिफ्ट लगाने के कार्य, नाईट फूड स्ट्रीट, आउटर लार्ज रोड का निर्माण, सीवरेज लाइन डालने के कार्य, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, अद्दोमाजरा से छावनी में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की पाईप लाइन, विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण एवं अन्य क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य शेष रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि जनता को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने इस दौरान कबाड़ी बाजार में गुडगुडिया नाले पर बन रही पुलिया के निर्माण को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
पूरे हुए विकास कार्यों को जल्द होगा उद्घाटन
बैठक के दौरान नगर परिषद अधिकारियों ने श्रम मंत्री अनिल विज को जानकारी देते हुए बताया कि कई विकास कार्य पूरा होने के अंतिम चरण पर है जिस पर मंत्री अनिल विज ने इनके जल्द उद्घाटन कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है जबकि गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा, आउटर लार्ज रोड पर कार्य 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार, मच्छौंडा एवं बब्याल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनकर तैयार है। इसी तरह डीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है तथा हिल रोड, टिंबर मार्केट, हरगोलाल रोड एवं अन्य सड़कों का निर्माण अंतिम चरणों में है। उगाड़ा से चंद्रपुरी रोड, मच्छौंडा से सुंदरनगर रोड, 12 क्रास रोड पर अम्बेडकर हॉल, चंद्रपुरी में विभिन्न गलिया, 12 क्रास रोड से एफसीआई गोदाम तक रोड एवं अन्य कार्य प्रगति पर है जोकि आगामी दिनों में जल्द पूरे होंगे।
सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज
समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में सफाई व्यवस्था को पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाने के निर्देश नगर परिषद अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्लान के साथ सभी वार्डों में सफाई की जाए। उन्होंने सफाई टीमों को भाजपा जोन प्रधानों के साथ समन्वय कर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी भी ली। उन्होंने बब्याल रोड पर जल्द से जल्द सीवरेज डालने के कार्य को भी पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नहरी पेयजल योजना, सुभाष पार्क के रखरखाव, छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में पानी निकासी, स्वामित्व योजना, बैंक स्क्वेयर के निर्माण कार्य एवं अन्य विकास की योजनाओं की प्रगति जानी व अधिकारियों से चर्चा की।
======================================
अम्बाला छावनी व अम्बाला शहर के बीच जल्द प्रारंभ की जाएगी लोकल बस सेवा - परिवहन मंत्री अनिल विज
परिवहन मंत्री अनिल विज ने लोकल बस सेवा के लिए छोटी बसें चलाई जाने के संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों को योजना तैयार करने के दिए निर्देश
लोकस बस सेवा से मिलेगा आम नागरिकों को लाभ
चंडीगढ़/अम्बाला, 28 अक्टूबर - हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि टिवन सिटी अम्बाला छावनी एवं अम्बाला शहर के मध्य लोकल परिवहन बस सेवा को जल्द प्रारंभ किया जाएगा ताकि आम नागरिकों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
श्री विज ने अम्बाला रोडवेज के महाप्रबंधक अश्विनी डोगरा को अम्बाला छावनी एवं अम्बाला शहर के प्रमुख स्थानों पर आने-जाने के लिए लोकल बस सेवा को प्रारंभ करने के लिए योजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी एवं अम्बाला शहर में लोगों को आने-जाने के लिए सस्ती एवं प्रभावी बस सेवा मिले इसके लिए योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी व अंबाला शहर के बीच छोटी बस चलाई जाए ताकि वह अंदरूनी क्षेत्रों में भी आसानी से आ-जा सके। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकल बस अम्बाला छावनी के बोह, बब्याल, डिफेंस कालोनी क्षेत्र के अलावा टांगरी बांध रोड, महेशनगर, सदर बाजार, 12 क्रास रोड, सुभाष पार्क एवं अन्य क्षेत्रों में चलाई जा सकती है जबकि अम्बाला शहर में मानव चौक, पॉलिटेक्निक चौक, बलदेव नगर, प्रेम नगर व अन्य क्षेत्रों में चलाई जा सकती है। उन्होंने जीएम रोडवेज को इन क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में लोकल बस चलाने के लिए योजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए।
गौरतलब है कि पूर्व में अम्बाला छावनी व शहर के मध्य लोकल बस सेवा चलती थी। इसी सेवा का लाभ अब अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके प्रयास परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा किए जा रहे हैं।