पंचकूला, 26.03.25- : लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक मोहिंदर सिंह राठी को श्री गुरु रविदास भवन, सेक्टर 15, पंचकूला में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस शोक सभा में सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने भाग लिया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया। सभा में स्वामी मंगलानंद जी महाराज ने अपनी भावपूर्ण वाणी से जीवन का सार समझाते हुए राठी के समाजसेवा और ईमानदारी के गुणों को रेखांकित किया।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनेक गणमान्य व्यक्ति
शोक सभा में प्रमुख रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विनोद तेजयान (पूर्व राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश), के.एस. भोरिया, आइएएस (पूर्व कमिश्नर, हरियाणा), चौधरी लहरी सिंह (पूर्व विधायक), डॉ. बलराज सिंह (एचओडी, बी& आर), राजकपूर अहलावत (चेयरमैन, फेडरेशन ऑफ श्री गुरु रविदास व डॉ. बीआर अंबेडकर सभाएं, हरियाणा), डीपी पुनिया (सेक्रेटरी जनरल), कृष्ण कुमार (प्रधान, श्री गुरु रविदास सभा, पंचकूला), बीएस रंगा (पूर्व प्रधान), सरदार ओपी चोपड़ा (अध्यक्ष, श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा, सेक्टर 30, चंडीगढ़), कृष्ण कुमार भाटिया (प्रधान, श्री गुरु रविदास सभा, सोनीपत), सुरेश मोरका (प्रधान, डॉ. बीआर अंबेडकर महासभा, सेक्टर 12ए, पंचकूला), कर्मवीर बोध (हरियाणा प्रदेश परिसंघ के प्रधान), सुल्तान सिंह, पूर्व आईपीएस, रामचंदर राठी, डीएसपी, दया किशन, अंडर सेक्रेटरी, ओपी अहलावत, कपिल राठी, गुर्जन्ट सिंह, जय भगवान सोलंकी, उपेंद्र कौर आहलूवालिया (पूर्व मेयर), किरण पुनिया, ओमवती पुनिया (पार्षद), शशि जारोदिया आदि उपस्थित रहे।