बिलासपुर 26 जुलाई 2024-शहीद स्मारक बिलासपुर में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की उपस्थिति में देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बलिदानी सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि कारगिल के वीर शहीदों सहित उन सभी बलिदानियों के प्रत्येक देशवासी ऋणी हैं।


भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है, जिस पर हम सभी को गर्व है। इन वीर जवानों के त्याग एवं बलिदान के कारण ही राष्ट्र की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने शहीद स्मारक स्थित भारत माता को प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरान्त शहीद स्मारक पर वीर जवानों को ज्योति प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी तथा रिथ अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की ।


समारोह में पुलिस अधीक्षक विवेक चहल विशेष अतिथि ब्रिगेडियर जगदीश वर्मा , ई सी एच एस कार्यलय प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल एस सी कटोच, हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बालक राम कैंटीन कार्यालय प्रभारी स्क्वाड्रन लीडर मोनिका वशिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष प्रेमी देवी शास्त्री सहित सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के एनसीसी आर्मी विंग के 40 कैडेट्स उपस्थित रहे।